Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल की एस्कॉर्ट गाड़ी से कुचलकर युवक की मौत

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2016 01:01 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री रामकृुपाल यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी से एक बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसमें बाइक युवक की मौत हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वीर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई। इस हादसे में एस्काॅर्ट पार्टी के छह जवान भी घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शनिवार की है। पटना-गया रोड पर धनरुआ थाने के सेवधा गांव के पास शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की एस्कॉर्ट की गाड़ी बाइक से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने बवाल की आशंका को देखते हुए युवक के शव को उठा लिया और फौरन पीएमसीएच भेज दिया।

    इधर, घटना का पता चलते ही ग्रामीण क्रोधित हो गए और उन्होंने विरोध जताते हुए तीन जगहों पर सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को बचाव के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

    इसे भी पढ़ेंः नौकरानी का घर में मिला शव तो CDPO पत्नी सहित APO हुआ गिरफ्तार

    ये था मामला

    रामकृपाल यादव शनिवार को मसौढ़ी में बीपीएल परिवारों को एलपीजी बांट कर पटना लौट रहे थे। मंत्री की गाड़ी के साथ चल रहे एस्कॉर्ट वाहन की विपरीत दिशा से आ रहे राहुल की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।दुघर्टना के बाद गुस्साए लोगों ने एस्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आग लगाने से रोक दिया।

    इधर ग्रामीणों ने सेवधा, देवधा व वीर के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी की। उनका आरोप था कि पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के पूर्व ही आननफानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पढ़ें : डीजीपी की गाड़ी के सामने दिखा रहा था फिल्मी स्टंट, फिर क्या हुआ जानिए...