Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: एसपी बनना चाहता है बहादुर विपुल, डीएम ने किया सम्मानित

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 05:53 PM (IST)

    अपनी जान हथेली पर लेकर चार लड़कियों की जान बचाने वाले एक छोटे से बहादुर बच्चे विपुल को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सम्मानित किया है। विपुल बड़ा होकर एसपी बनना चाहता है।

    पटना [वेब डेस्क]। साहस और हिम्मत का परिचय देकर चार लड़कियों की जान बचाने वाले विपुल को मंगलवार को सम्मानित किया गया। बिहार के जहानाबाद के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बहादुर बालक विपुल को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपुल को सम्मानित करने के बाद जहानाबाद के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विपुल के बहादुरी पर जिला ही नहीं पूरे बिहार को नाज है। डीएम ने कहा कि विपुल ने अपनी जिंदगी को जेखिम मे डालकर चार लड़कियों की जिंदगी बचाई थी।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मिलने वाले वीरता पुरस्कार के लिए विपुल के नाम की अनुशंसा की जाएगी। विपुल पढ़कर एसपी बनना चाहता है। जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को विपुल की पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।

    पढ़ेंः जाको राखे साइयांः दो दिनों बाद जिंदा निकल आई बाढ़ में डूबी महिला


    विपुल को सम्मानित करने के मौके पर विपुल के दादा भी मौजूद थे. विपुल के दादा राम नारायण यादव ने कहा कि सरकार केवल विपुल की पढ़ाई की व्यवस्था कर दे कारण कि विपुल को पढ़कर एसपी बनने की इच्छा है।

    विपुल के दादा ने बताया कि वे लोग बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं कि वो विपुल को ठीक ढंग से पढ़ा सकें। जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विपुल से हाथ मिलाकर और गले से लगाकर उसका हौसला आफजाई की।

    पढ़ेंः बिहार में बाढ़ः बींच मंझधार में नाव पर गूंजी किलकारियां... जानिए

    गौरतलब हो कि विपुल ने ट्यूशन से आ रही छह में से चार लड़कियों की जिंदगी उस वक्त बचाई थी जब वो बलदइया नदी में बहने लगी थी। विपुल की बहादुरी की चर्चा न केवल जहानाबाद बल्कि पूरे बिहार में हो रही है।