मध्याह्न भोजन खाने से बीमार हुए 27 बच्चों को मिलेगा मुआवजा
मिड डे मिल खाने से बीमार 27 बच्चों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर बिहार सरकार ढाई-ढाई हजार का मुआवजे का देगी।
पटना [राज्य ब्यूरो]। वैशाली के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाकर बीमार हुए कुल 27 बच्चों को बिहार सरकार मुआवजे के रूप में ढाई-ढाई हजार रुपये का भुगतान करेगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विगत 13 मार्च को ही राज्य सरकार को इस आशय का आदेश दिया था।
यह पहला मौका है जब बिहार के किसी सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाकर बीमार हुए बच्चों को इस तरह के मुआवजे का भुगतान किया जा रहा है।
बता दें कि 8 अगस्त, 2013 को वैशाली के रामपुर बखरा स्थित राजकीय विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से कुल 27 बच्चे बीमार हो गए। सभी को उल्टी व दस्त की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: बारात में नाच के दौरान चली गोली, दूल्हे की चाचा की मौत
बाद में इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई। जिसकी सुनवाई करते हुए आयोग ने बिहार सरकार को सभी 27 बच्चों को मुआवजा के तौर पर ढाई-ढाई हजार रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। गृह विभाग ने वैशाली के जिलाधिकारी को प्रति बच्चा ढाई हजार रुपये की दर से 67,500 रुपये उपलब्ध करा दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।