Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्याह्न भोजन खाने से बीमार हुए 27 बच्चों को मिलेगा मुआवजा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 08:18 PM (IST)

    मिड डे मिल खाने से बीमार 27 बच्चों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर बिहार सरकार ढाई-ढाई हजार का मुआवजे का देगी।

    मध्याह्न भोजन खाने से बीमार हुए 27 बच्चों को मिलेगा मुआवजा

    पटना [राज्य ब्यूरो]। वैशाली के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाकर बीमार हुए कुल 27 बच्चों को बिहार सरकार मुआवजे के रूप में ढाई-ढाई हजार रुपये का भुगतान करेगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विगत 13 मार्च को ही राज्य सरकार को इस आशय का आदेश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहला मौका है जब बिहार के किसी सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाकर बीमार हुए बच्चों को इस तरह के मुआवजे का भुगतान किया जा रहा है।

    बता दें कि 8 अगस्त, 2013 को वैशाली के रामपुर बखरा स्थित राजकीय विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से कुल 27 बच्चे बीमार हो गए। सभी को उल्टी व दस्त की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

    यह भी पढ़ें: बारात में नाच के दौरान चली गोली, दूल्हे की चाचा की मौत

    बाद में इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई। जिसकी सुनवाई करते हुए आयोग ने बिहार सरकार को सभी 27 बच्चों को मुआवजा के तौर पर ढाई-ढाई हजार रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। गृह विभाग ने वैशाली के जिलाधिकारी को प्रति बच्चा ढाई हजार रुपये की दर से 67,500 रुपये उपलब्ध करा दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन से अधिक जख्मी