Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन से अधिक जख्मी

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 08:19 PM (IST)

    बिहार के आरा में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गये।

    अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन से अधिक जख्मी

    भोजपुर [जेएनएन]। आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शनिवार को चंदवा के समीप बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार लगभग दो दर्जन से ज्यादा बाराती जख्मी हो गए। कुछ लोगों को मामूली चोट आई तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल ले भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने पांच लोगों को पटना रेफर कर दिया। वहीं समुचित इलाज के अभाव व एम्बुलेंस नहीं मिलने की स्थिति में आक्रोशित लोगों ने बवाल भी काटा।

    हादसा तब हुआ जब बक्सर जिले के बड़की ढकाईच से एक बस से बाराती वापस भोजपुर जिले के छनछुहा पंचायत के कनपहरी लौट रहे थे, तभी चंदवा मोड़ स्थित गिरजा मोड़ के समीप चालक स्टेरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसके बाद हाहाकार मच गया और इस घटना में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

    यह भी पढ़ें: तिलक के एक दिन बाद दूल्हे की हो गई मौत, परिवार में मचा हाहाकर

    स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जिनमें पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। 

    यह भी पढ़ें: दूल्हे राजा को चाय पीने के लिए भेज दुल्हन हुई फरार