दो गज कफन के इंतजार में घंटो पड़ा रहा शव
रविवार को रजौली प्रखंड के बैजदा गांव में एक व्यवक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक की लाश घंटों पड़ी रही लेकिन कफन देने तक कोई नहीं आया।
नवादा [जेएनएन]। जिंदगी तो किसी तरह अभावों में गुजर गई, लेकिन मौत के बाद दो गज कफन भी नसीब नहीं हुआ। कफन के इंतजार में घंटों लाश पड़ी रह गई। मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना बिहार के नवादा जिले की है, जहां अंतिम विदाई के वक्त दो गज कफन देने को कोई सामने नहीं आया।
एक तो निर्मम हत्या, दूसरा अंतिम संस्कार के वक्त गांव-परिवार के किसी सदस्य का नहीं आना मानवता को शर्मसार करने के लिए काफी कहा जाएगा। सोमवार को दिनभर क्षेत्र में यही चर्चा होती रही। अंत में पुलिस ने ही शव का अंतिम संस्कार करा दी।
यह भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर चाय बेच रहे बिहार को मेडल दिलाने वाले दो खिलाड़ी
रविवार को रजौली प्रखंड के अमावां पश्चिमी पंचायत के बैजदा गांव में चाकू से गोदकर सतीश सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गए थे। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस इंतजार करती रही कि कोई शव लेने आएगा। थाने में पूरी रात शव पड़ा रहा। रजौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने ग्रामीणों और पंचायत के कई गणमान्य लोगों से संपर्क कर शव को ले जाने के लिए कहा। लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।
यह भी पढ़ें: पटना सेक्स रैकेट में खुलासा : निखिल की शिकार IAS की बेटी ने की थी खुदकशी
जब कोई भी शव को लेने नहीं आया तो थानाध्यक्ष ने सोमवार की सुबह धनार्जय नदी में शव को दफन करा दिया। कई लोगों का कहना है कि मृतक सतीश के कई दोस्त थे। और सभी से मिलजुल कर रहने वाला ब्यक्ति था। लेकिन उनकी मौत पर ना उनकी अच्छाई काम आई और न ही उनके मिलनसार स्वभाव ने किसी को प्रभावित किया। कोई दोस्त तक आगे नहीं आया। लावारिश की भांति उन्हें दफन होना पड़ा।
बता दें कि मृतक अविवाहित थे। घर में विधवा भाभी व भतीजा ही वारिश है। लेकिन दोनों घटना के दिन से ही गायब हैं। ग्रामीण, पड़ोंसी,दोस्त, रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि तक कोई शव लेने नहीं आया।
यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्री ने PM नरेंद्र मोदी को बताया नक्सली, वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।