Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन कब्जे को लेकर हुई फायरिंग, लालू यादव का भतीजा गिरफ्तार

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 11:19 PM (IST)

    गोपालगंज में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस घटना में राजद अध्‍यक्ष लालू यादव के भतीजे नितेश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    जमीन कब्जे को लेकर हुई फायरिंग, लालू यादव का भतीजा गिरफ्तार

    गोपालगंज [जेएनएन]। थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के बाद अफरातफरी की स्थिति पैदा दो गई। फायरिंग की घटना के विरोध में उग्र लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लालू प्रसाद के भतीजा तथा पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाब यादव के पुत्र नितेश कुमार यादव तथा पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू को हिरासत में ले लिया।

    जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब दस बजे बथुआ बाजार के समीप स्थित धनीचक में एक विवादित जमीन पर पहुंचे कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बावजूद इसके अचानक गोली चलने के बाद अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई।

    घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए तथा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद फुलवरिया सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

    पकड़े गए लोगों में पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाब यादव के पुत्र तथा लालू प्रसाद के भतीजा नितेश कुमार यादव एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू शामिल हैं। बताया जाता है कि दिनेश साहू तथा नितेश कुमार यादव ने जमीन को अपने नाम से बैनामा कराया था।

    यह भी पढ़ें: बिहार: पटना, बेतिया व बेगूसराय में तीन हत्‍याएं, मधुबनी में भीषण डकैती

    इसके बाद जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। फुलवरिया थाने की पुलिस ने नितेश कुमार यादव तथा दिनेश साहू को थाना लाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। उधर एहतियात के तौर पर फायङ्क्षरग वाले स्थान पर पुलिस कैंप कर रही है।

    यह भी पढ़ें: प्रेमी के घर पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, कहा- शादी की है, यहीं मरूंगी