Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के घर पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, कहा- शादी की है, यहीं मरूंगी

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 11:17 PM (IST)

    बिहार के भागलपुर में एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर धरना दे दिया है। कहा है कि उसने शादी की है, अगर घर में जगह नहीं मिली तो यहीं मर जाएगी।

    प्रेमी के घर पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, कहा- शादी की है, यहीं मरूंगी

    पटना [जेएनएन]। प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका धरने पर बैठ गई और अभी शादी करने की मांग रख दी। दोनों पहले से शादीशुदा हैं। प्रेमी तो चार बच्‍चों का बाप है। दोनों भागलपुर के घोघा थना क्षेत्र स्थित कुलकुलिया गांव के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार कुलकुलिया का अजय मंडल अपनी प्रेमिका नंदनी देवी (18) को चार महीने पहले साथ लेकर दिल्ली भाग गया था। दोनों 15 दिन पहले दिल्ली से घर आने के लिए चले। इसके बाद अजय ने नंदनी को एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया और घर आकर पत्नी गुड़िया देवी के साथ रहने लगा।

    काफी इंतजार के बाद भी जब अजय नहीं आया तो नंदिनी अचानक अजय के घर आ पहुंंची। इसके बाद अजय की पत्नी ने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। लेकिन, नंदनी टस से मस नहीं हुई। वह घर के बाहर दरवाजे पर धरना देकर बैठ गई।

    यह भी पढ़ें: हॉरर किलिंग: तांत्रिक के बहकावे में रेत दिया बेटी का गला, बाल-बाल बची पत्नी

    नंदनी दो दिनों से अजय के घर के सामने धरना पर बैठी है। उसने बताया कि दोनों दिल्ली में शादी कर चुके हैं। अब अगर अजय इससे इन्‍कार करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी।

    यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा खाई युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी पर की लात-घूंसों की बरसात