हॉरर किलिंग: पिता ने कहा- पत्नी और बेटी के थे अवैध संबंध, इसलिए कर दी हत्या
बिहार की राजधानी पटना में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। तांत्रिक के बहकावे में आकर पिता ने बेटी की हत्या कर दी। ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर में हॉरर किलिंग का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पहले बताया जा रहा था कि एक वृद्ध ने तांत्रिक के चक्कर में पिता ने अपनी 22 साल की बेटी की हत्या कर दी। वह अपनी पत्नी की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सका।
लेकिन अब हत्यारे पिता की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान से इस हत्या के पीछे नई वजह सामने अायी है। पिता ने कहा कि बेटी और पत्नी के अवैध संबंध हैं। इसलिए मैंने यह हत्या की। अब मुझे जबरन मेंटल बताया जा रहा है। मैंने हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए कल ही हथियार खरीदा था। मुझे अपनी बेटी की हत्या का अफसोस भी है।
जक्कनपुर के बस स्टेशन गेट नम्बर एक के सामने विग्रहपुर में पिता शिवशंकर पण्डित ने अपनी बेटी कोमल की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के दौरान कोमल की मां और बड़े भाई मॉर्निंग वाक पर गए थे। सुबह सात बजे जब मां घर लौटी तो दरवाजा खुला था। उसने कोमल को खून से लथपथ पाया। पिता फरार हो चुका था। कहा जा रहा है कि शिवशंकर पत्नी की भी हत्या करना चाहता था, हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: गोपालंगज में जमकर हुई फायरिंग, लालू यादव का भतीजा गिरफ्तार
पहले बताया जा रहा था कि उसने बेटे की चाह में तांत्रिक के बहकावे में वारदात को अंजाम दिया। बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी आरोपित शिवशंकर पंडित (60) किसी तांत्रिक के बहकावे में था। तांत्रिक ने उसे कहा था कि अगर वह अपने परिवार की हत्या कर दे तो मनोकामना पूरी हो जाएगी। हालांकि, कोमल के भाई का कहना है की पिता उसकी शादी के लिए भी परेशान रहता था। लेकिन अब पिता की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे की नयी वजह सामने आयी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।