Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल कर्मचारी की एक गलती से खतरे में पड़ी सैकड़ों यात्रियों की जान

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 11:12 PM (IST)

    बिहार के गया जंक्शन पर पूछताछ काउंटर से गलत सूचना मिलने के कारण अफरातफरी मच गई। यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रास करने लगे।

    रेल कर्मचारी की एक गलती से खतरे में पड़ी सैकड़ों यात्रियों की जान

    गया[जेएनएन]। गया रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कर्मचारी की एक गलती के कारण अफरातफरी मच गई। लोग अपने जान को खतरे में डाल रेलवे ट्रैक पार करने लगे। सबसे अधिक समस्या महिलाओं और बच्चों को हुई। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। यह सब यातायात काउंटर से गलत उद्घोषणा के कारण हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शाम 7:40 बजे 13243 अप पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या-8 पर आने की सूचना प्रसारित की गई। जिसके बाद प्रतिदिन की तरह प्लेटफार्म संख्या 4 / 5 पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे सभी यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या-8 पर आ गए। लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म-8 की जगह प्लेटफार्म संख्या-05 पर आ गई।

    यह भी पढ़ें:  वर्चस्व की लड़ाई, खून से लाल होने लगी धरती

    ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर आते ही यात्रियों में ट्रेन पकडऩे के लिए अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में रहे यात्री रेलवे पुल की जगह लाइन पार प्लेटफार्म संख्या-5 पर पहुंचने के लिए जुगाड़ में लग गए। अपनी और अपने बच्चों की जान जोखिम डालकर यात्रियों ने रेलवे लाइन क्रास किया।

    यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों जमकर पीटा, फिर कराई शादी

    यह तो संयोग अच्छा था कि उस समय इस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। अन्यथा, एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिर भी महिला यात्री व उनके साथ रहे बच्चों को किसी तरह गिरते-पड़ते प्लेटफार्म पहुंचे। प्लेटफार्म बदलने की गलत सूचना के कारण यात्रियों के सामने मुसीबत बन गई। रेलवे कर्मी के लापरवाही का खामियाजा रेल यात्रियों को उठा पड़ा। प्लेटफार्म बदलने के कारण वरिष्ठ नागरिक,बच्चे और महिलाओं का ट्रेन में सवार नहीं हो सके। 

    यह भी पढ़ें:  फर्जी डिग्री मामले में पूर्व मंत्री तोमर पर कसा शिकंजा, 17 के खिलाफ चार्जशीट