Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति आजाद का नया बाउंसर, कहा- नोटबंदी पर केंंद्र की किरकिरी, जेटली जिम्मेदार

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:22 PM (IST)

    भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि नोटबंदी पर केंंद्र की किरकिरी हो रही है और इसके लिए अरूण जेटली जिम्मेदार है। उन्होंने जेटली की संपत्ति की भी जांच की मांग की।

    दरभंगा [जेएनएन]। बीजेपी के निलंबित सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने एक बार फिर केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर अपना बाउंसर फेंका है। कीर्ति ने कहा कि नोटबंदी पर आज केंद्र सरकार की जो किरकिरी हो रही है, उसकी मूल वजह जेटली ही हैं। रिजर्व बैंक से वित्तमंत्री का कोई तालमेल नजर नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति आजाद ने जेटली पर फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। यह भी कहा कि अगर ये आरोप गलत साबित हुए तो वे आधी मूंछ मुडवाकर राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

    'शक्तिमान' ने की CM नीतीश की सराहना, शराबंदी को बताया एतिहासिक

    पीएम मोदी का समर्थन, जेटली पर निशाना

    दरभंगा में मीडिया से बातचीत में कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया, लेकिन जेटली को निशाने पर लिया। कहा कि एक तरफ कालेधन वालों ने अपने रुपये सफेद कर लिए, वहीं आम लोग परेशान हैं। बैकों में अरबों रुपये की हेराफेरी की गई। बैंक वित्त मंत्रालय के अधीन होता है। कीर्ति ने इस हेराफेरी के लिए वित्तमंत्री को दोषी व अक्षम बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।

    कैशलेस व्यवस्था का भारत पर प्रतिकूल असर

    कीर्ति ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था अच्छी है, परंतु भारत पर अभी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बाजार प्रभावित हुआ है। आम लोगों की क्रय शक्ति घट गई है। इंग्लैंड में भी कैश की जरूरत महसूस की जा रही है। वहां बड़ी संख्या में करेंसी की छपाई हो रही है। उसकी तुलना में तो भारत अभी बहुत पीछे है।

    PM मोदी ने मान ली CM नीतीश की बात, कहा - अगला टारगेट 'बेनामी संपत्ति'

    वित्त मंत्री जेटली की संपत्ति की हो जांच

    कीर्ति आजाद ने कहा कि जेटली ने 2006 से 2012 के बीच करीब 144 करोड़ रुपये कमाए। उन्हें बताना होगा कि यह धन कहां से आया? कीर्ति ने वित्तमंत्री की संपत्ति की जांच कराने की मांग की। यह भी कहा कि वित्तमंत्री पर उनके द्वारा लगाए गए आरोप अगर गलत साबित होते हैं तो वे अपनी आधी मूंछ मुड़वा लेंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

    कीर्ति आजाद ने कहा कि अगर जेटली इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री को तुरंत उन्हें वित्त मंत्री पद से हटा देना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner