'शक्तिमान' ने की CM नीतीश की सराहना, शराबंदी को बताया एतिहासिक
टीवी धारावाहिक 'शक्तिमान' के नायक मुकेश खन्ना ने शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है। एक कार्यक्रम के सिलसिले में पटना पहुंचे मुकेश खन्ना काफी खुश नजर आए।
पटना [जेएनएन]। सिने अभिनेता और चिल्ड्रेंस फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन तथा बच्चों के 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि वे एक बार फिर से 'शक्तिमान' लेकर आ रहे हैं। मुकेश एक निजी स्कूल के कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को पटना में थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने नीतीश कुमार की तारीफ की। मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी कानून को लागू करने की सराहना करते हुए इसे अच्छा व एतिहासिक कदम बताया।
FLASHBACK 2016 : मेधा घोटले की आइकॉन बनी प्रोडिकल गर्ल रूबी, कटघरे में तोमर
चर्चित टीवी धारावाहिक 'शक्तिमान' में हीरो 'शक्तिमान' की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना कल पटना में एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान बच्चों के के साथ काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि वे एक बार फिर शक्तिमान लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें आठ किलो वजन घटना पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।