Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की से बात करने की ये 'सजा' ...निर्वस्त्र कर पीटा; VIDEO वायरल

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 09:31 PM (IST)

    लड़की से बात करने पर युवक पर दबंगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने उसे निर्वस्त्र कर पोल से बांधकर बेहोश होने तक पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

    भागलपुर [जेएनएन]। युवक ने जान-पहचान की लड़की से बातचीत करना महंगा पड़ा। इस 'गुनाह' के लिए पंचायत ने तालीबानी फरमान जारी किया। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर एक खंभे में बांधकर पिटाई की गई। यह सिलसिला तबतक चला, जबतक वह बेहोश नहीं हो गया। घटना सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही स्थित नारायणपुर गांव में बीते 18 दिसंबर को हुई, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पिपराखुर्द गांव के ब्रह्मदेव साह का बेटा सुनील कुमार साह अपने घर से लालगंज बाजार नाना के यहां जा रहा था। इसी दौरान नारायणपुर गांव की एक लड़की से वह सड़क पुल पर बात करने लगा। दोनों को बात करते देख कुछ लोग वहां आ धमके और इसका विरोध किया।

    शराब के कार्टन को पहनाया ऑक्सीजन मास्क, एंबुलेंस में कर रहे थे तस्करी

    उन लोगों के तेवर भांप सुनील कुमार भागकर नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। वहां उसने स्थानीय दफादर रुपेश कुमार को घटना की जानकारी देते जान बचाने की गुहार लगाई। लेकिन, दफादर ने उसे पकड़ कर लोगों के हवाले कर दिया।

    PM मोदी के दौरा से पहले आतंकी हमले का अलर्ट, कुख्यात कश्मीरा पटना में

    इसके बाद नारायणपुर गांव के दबंगों की पंचायत बैठी। पंचायत के फरमान पर चुन्नु कुमार झा, मिथलेश झा सहित अन्य लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर बिजली के खंभे में बांध दिया। फिर, उसकी लात-जूतों व डंडों से बुरी तरह पिटाई की गई। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके शरीर पर थूक भी दिया।

    घटना के दौरान सुनील बेहोश हो गया। इसी दौरान पहुंची भपटियाही थाना पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

    सुनील ने बिना कसूर के पिटाई को लेकर एफआइआर दर्ज कराया है तो लड़की की मां के भी सुनील पर अपनी बेटी के अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज किया है। इस बीच पिटाई का वीडियो वायरल होने पर डीआइजी ने पिटाई करने वालों की पहचान कर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है।