शराब के कार्टन को पहनाया ऑक्सीजन मास्क, एंबुलेंस में कर रहे थे तस्करी
तस्करों ने शराब के कार्टन को ऑक्सीजन मास्क पहनाकर मरीज की तरह एंबुलेंस में लिटा दिया। ऊपर से चादर डाल दी। लेकिन, सुरक्षा बलों की आंखों में धूल नहीं झोंक सके। घटना बीती रात की है।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। शराबबंदी के दौर में शराब तस्करों व सुरक्षा एजेंट के बीच 'तू डाल-डाल मैं पात-पात' का खेल चल रहा है। कभी जमाई गई दही के भीतर तो कभी गाड़ी की स्टेपनी की टायर में, न जाने कहां-कहां छिपा कर शराब लाई जा रही है। ताजा मामला इन सबों से हटकर है। एंबुलेंस में बेड पर शराब के कार्टन ऐसे रखे गए थे, जैसे मरीज सुलाया गया हो। एक कार्टन पर ऑक्सीजन मास्क ऐसे पहनाया गया था, जैसे गंभीर मरीज हो।
घटना बीती रात की भारत-नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण के खरुई गांव के पास की है। रूटीन जांच के क्रम में एसएसबी ने एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की तो सवार भाग निकले। एंबुलेंस पर लदी 1950 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई।
लड़की से बात करने की ये 'सजा' ...निर्वस्त्र कर पीटा; VIDEO वायरल
एंबुलेंस रात में नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रही थी। सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने सायरन की आवाज सुनकर लाइट जलाई तो चालक ने वाहन रोका। इसके बाद उसपर सवार सभी लोग भाग निकले। जवानों ने एंबुलेंस की जांच की तो उसमें मरीज की जगह शराब की बोतले मिलीं। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई।
यह है बिहार का 'विजय माल्या', धोखाधड़ी के बाद अब रेप में होगा गिरफ्तार
एसएसबी सब इंस्पेक्टर दीवानचंद ने कहा कि जवानों के रोकने और नजदीक आते देख कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि मामले में अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।