PM मोदी पर आतंकी हमले का अलर्ट, कुख्यात कश्मीरा पटना में
प्रकाश पर्व के मुख्य कार्यक्रम में पांच जनवरी को पीएम मोदी पटना पहुंचे हैं। इसके पहले खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह के साथियों संग पटना में होने की सू ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। प्रकाशपर्व के दौरान पटना में आतंकी हमले की आशंका को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट के बाद पुलिस ने पटना में अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन 'खालिस्तान लिबरेशन फोर्स' का आतंकवादी कश्मीरा सिंह साथियों के साथ पटना में है। खास बात यह है कि प्रकाश पर्व में पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे हैं।
विदित हो कि कश्मीरा सिंह 28 नवम्बर को पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार होने में सफल रहा था। उसके साथ आतंकी हरमिंदर मिंटू भी फरार हुआ था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी केुसार कश्मीरा ने अपने बाल-दाढ़ी हटवा लिए हैं। वह वेश बदलकर बिहार आया है। अलर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान पोषित और पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तानी आतंकवादी कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं।
FLASHBACK : एक-एक कर होते रहे विस्फोट, मोदी के लिए डटे रहे लोग
आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए आतंक निरोधक दस्ते के अधीन संचालित एसडब्ल्यूएटी (स्पेशल वीपन एंड टेक्टिस) की कई टीमें पटना सिटी गुरुद्वारा व गांधी मैदान सहित कुछ अन्य चुनिंदा स्थलों पर प्रतिनियुक्त की गई हैं। ये टीमें आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगी। एसडब्ल्यूएटी के कमांडो को नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी से आतंकियों का मुकाबला करने की विशेष ट्रेनिंग मिली है।
शराब के कार्टन को पहनाया ऑक्सीजन मास्क, एंबुलेंस में कर रहे थे तस्करी
पुलिस मुख्यालय ने प्रकाशपर्व पर गुरुद्वारा व गांधी मैदान की सुरक्षा में प्रशिक्षित खोजी कुत्तों को भी लगाया है।इन्हें विस्फोटक की पहचान की विशेष ट्रेनिंग प्राप्त है। बम निरोधक दस्ता समय-समय पर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर जांच कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।