Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रेमी बना 'चोर', हुआ ये हाल

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:15 PM (IST)

    बिहार के खगडि़या जिले में अपनी प्रेमिका के डिमांड को पूरा करने के लिए प्रेमी चोर बन गया। लेकिन अचानक एक दिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की।

    प्रेमिका की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रेमी बना 'चोर', हुआ ये हाल

    खगडिय़ा [जेएनएन]। एक युवक का लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई दिनों से युवती और उसकी मां प्रेमी से पैसे की मांग कर रही थी। प्रेमी रात को पैसे लेकर उसके घर पहुंचा ही था, इस दौरान ग्रामीणों की नजर उसके उपर पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए पहले तो जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। युवक खगडि़या के नगर थाना अंतर्गत मथुरापुर का रहने वाला है। उसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    गिरफ्तार युवक मनीष कुमार महतो ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक गांव की युवती से उसे प्रेम था। कई दिनों से मां-बेटी पैसे की मांग कर रही थी। शनिवार की रात उसे पैसा देने गया तो चोर-चोर हल्ला करने लगा।

    यह भी पढ़ें: चिता से युवती की लाश उठा ले गई पुलिस, वजह जान हो जायेंगे हैरान

    ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है। उपचार को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: मोबाइल पर बात कर रही थी युवती, अचानक लगा दी गंगा में छलांग, जानिए