Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिता से युवती की लाश उठा ले गई पुलिस, वजह जान हो जायेंगे हैरान

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:09 PM (IST)

    राजधानी पटना के खाजेकलां घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस चिता पर से लड़की का शव उठाकर पोस्‍टमार्टम के लिए ले गयी।

    चिता से युवती की लाश उठा ले गई पुलिस, वजह जान हो जायेंगे हैरान

    पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना के खाजेकलां घाट पर युवती की चिता अभी सुलगी ही थी कि चौक थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिता से लाश उठाने के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।

    परिजन युवती की मौत का कारण बीमारी बता रहे थे। वहीं पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती ने आत्महत्या की है। चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझेगी।

    मिरचाई गली निवासी स्व. श्याम लाल वर्णवाल की 26 वर्षीया पुत्री प्रीति गुप्ता की मौत शनिवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे हो गई। मकान के नीचे प्रीति का भाई राहुल गुप्ता मनीहारी की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान राहुल को सूचना मिली कि अभी तक बहन सोकर नहीं उठी है।

    भाई जब ऊपरी मंजिल स्थित घर पहुंचा तो पाया कि बहन की मौत हो चुकी है।  रिश्तेदारों के साथ बहन की अर्थी लेकर भाई दोपहर लगभग दो बजे खाजेकलां घाट पहुंचा। चिता पर परिजनों ने प्रीति को लिटाया। भाई ने मुखाग्नि दी। इसी बीच चौक थाना पुलिस के पदाधिकारी उपेंद्र रजक दलबल के साथ चिता के समीप पहुंचे। युवती की लाश को चिता से उठाकर पिकअप वैन पर लादा और पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए।

    घाट पर भाई राहुल ने बताया बहन ने जन्माष्टमी व्रत की थी। उसी दिन उसकी तबीयत खराब हुई थी। शुक्रवार को भी बहन ने व्रत रखा था। शनिवार की सुबह बहन ने दवा खाई। 11 बजे दिन में सूचना मिली कि बहन की तबीयत और बिगड़ गई है। जब बहन के कमरे में पहुंचा तो देखा कि बहन मृत पड़ी है। लोगों ने बताया कि बहन की गर्दन में चुनरी लिपटी थी।

    इधर चौक थानाध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि प्रीति ने पारिवारिक कलह और प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगा ली है। परिजन उसे आनन-फानन में जलाने खाजेकलां घाट ले गए हैं। परिजनों द्वारा पुलिस को युवती के मरने की सूचना नहीं दी गई थी। जिस मार्केट में प्रीति रहती थी वह उसके नाना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बाढ़ के कारण राजधानी समेत कई ट्रेनें 27 अगस्‍त तक रद, देखें पूरी लिस्‍ट

    मां सोनम देवी की मौत तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है। वहीं 2015 में पिता श्याम की भी मौत हो चुकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ननिहाल से किराए को लेकर विवाद होता था। पुलिस को आशंका है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली प्रीति ने कलह में आकर मौत को गले लगा लिया होगा।

    यह भी पढ़ें: होटल में सुसाइड नोट छोड़ इंजीनियर लापता, लिखा- गंगा मइया की गोद में जा रहा हूं