Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक बाउंस होने पर फिल्म निर्माता-निर्देशक को मिली दो वर्ष की सजा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 08:34 PM (IST)

    चेक बाउंस के मामले में मुंगेर के एसजेएम द्वितीय के न्‍यायालय ने एक फिल्म निर्माता-निर्देशक को 2 साल की सजा सुनाई है।

    चेक बाउंस होने पर फिल्म निर्माता-निर्देशक को मिली दो वर्ष की सजा

    मुंगेर [जेएनएन]। जान-बूझकर 26 लाख रुपये के दो चेक बाउंस कराने के एक मामले में मुंगेर एसीजेएम द्वितीय जीवन लाल ने मुंबई निवासी फिल्म निर्माता-निर्देशक कुलभूषण गुप्ता को दो वर्ष कारावास के साथ आठ लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कुलभूषण पर फाइनेंसर सह फिल्म वितरक श्यामबहादुर सिंह ने सात और 19 लाख रुपये के दो चेक बाउंस कराने का मामला दर्ज कराया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलभूषण गुप्ता को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कुलभूषण गुप्ता ने श्यामबहादुर सिंह से 1998 में विद्रोह नामक फिल्म में राशि लगाने को लेकर करार किया था। बाद में निर्माता ने उसी फिल्म को 'पुलिस फोर्स' के नाम से पूरा कर 2000 में रिलीज कर दिया।

    यह भी पढ़ें: मध्याह्न भोजन खाने से बीमार हुए 27 बच्चों को मिलेगा मुआवजा

    फाइनेंसर द्वारा फिल्म में लगाई गई रकम की हिस्सेदारी मांगने पर कुलभूषण ने पहले तो टाल-मटोल की और बाद में दो चेक दे दिए। बैंक में जमा करने के बाद ये दोनों चेक बाउंस हो गए। फाइनेंसर ने 2002 में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था।

    यह भी पढ़ें: बैंक पीओ दूल्हे ने दहेज में मांगी कार, इंजीनियर दुल्हन ने किया शादी से इंकार