कावासाकी ने भारत में लॉन्च की Z900, कीमत 9 लाख रुपए
कावासाकी ने भारत में अपनी मिडलवेट बाइक Z900 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है ...और पढ़ें

नई दिल्ली। कावासाकी ने भारत में अपनी मिडलवेट बाइक Z900 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। 2017 कावासाकी Z900 सबसे पहले EICMA 2016 में पेश की गई थी। भारत में Z900 कावासाकी की मौजूदा Z800 को रिप्लेस करेगी। इस बाइक का वजन 210Kg है जो कि मौजूदा Z800 के मुकाबले 20Kg हल्की है।
कावासाकी Z900 की फ्रंट में फोर पिस्टन कैपिलर के साथ डुअल 300mm पेटल डिस्क ब्रैक लगे हैं और रियर में सिंगल पिस्टन 250mm पेटल यूनिट लगाई गई हैं। भारत में यह बाइक रैडिएटर गार्ड, फ्लाई स्क्रीन, क्रैश प्रोटेक्शन और टैंक पैड के साथ लॉन्च की गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 948CC लिक्विड कूल्ड, इंन लाइन फोल सिलेंडर मिल इंजन लगा है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का इंजन 9,500rpm पर 125PS की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इसे भी पढ़ें:- TVS ने Hero को किया ओवरटेक, बनी दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी
इसे भी पढ़ें:- रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।