Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS ने Hero को किया ओवरटेक, बनी दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 12:04 PM (IST)

    TVS मोटर के लिए यह बेहद ख़ुशी की बात है, कि कंपनी देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ कर दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंप ...और पढ़ें

    Hero Image
    TVS ने Hero को किया ओवरटेक, बनी दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी

    नई दिल्ली: TVS मोटर के लिए यह बेहद ख़ुशी की बात है, कि कंपनी देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ कर दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी बन गयी है। सियाम (SIAM) के मुताबिक, TVS ने भारत में अप्रैल-16 से फरवरी-17 के दौरान 7,43,838 स्कूटर्स बेचे, जोकि पिछले साल इसी अवधि में 7,07,884 यूनिट्स का रहा। TVS को इस बार 5.07 फीसदी की अच्छी बढ़त हांसिल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि हीरो मोटोकॉर्प को ने भारत में अप्रैल-16 से फरवरी-17 के दौरान 7,19,987 स्कूटर्स बेचे। पिछले साल इसी अवधि में 7,31,967 यूनिट्स का रहा। ऐसे में कंपनी की सेल में 1.64 फीसदी की गिरावट आई।
    जबकि स्कूटर सेगमेंट में होंडा नंबर वन की पॉजिशन पर है। कंपनी ने इस दौरान 29,34,794 यूनिट्स बेची जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 25,44,872 यूनिट्स का रहा। जिससे कंपनी की सेल में 15.32 फीसदी की जबरदस्त बढ़त मिली।

    होंडा का एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। फरवरी महीने में एक्टिवा की जहां 2,17,098 यूनिट्स बिकी, तो वही दूसरे नंबर पर रहा TVS का जूपिटर, कंपनी ने जूपिटर की कुल 51,817 बेची इसके अलावा हीरो, मेस्ट्रो की 32,421 यूनिट्स बेच कर तीसरे नंबर पर रहा।

    इसके अलावा बात यामाहा इंडिया की करें तो कंपनी ने इस दौरान 3,95,704 यूनिट्स बेची। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आकड़ा 2,87,921 यूनिट्स का रहा। इससे कंपनी को सेल में 37.43 फीसदी का फायदा मिला।