Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

    By Bani KalraEdited By: Bani Kalra
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 12:14 AM (IST)

    हम अक्सर रात में ड्राइव करते हैं छोटी दूरी तक तो बात समज में आती है लेकिन अगर रात में लम्बी ड्राइव पर जाना हो तो कुछ ख़ास बातों पर ध्यान देना बेहद जरूर ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली: हम अक्सर रात में ड्राइव करते हैं छोटी दूरी तक तो बात समज में आती है लेकिन अगर रात में लम्बी ड्राइव पर जाना हो तो कुछ ख़ास बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि आपका सफ़र आरामदायक और सुरक्षित हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - अगर आपको रात में निकलना हो तो कोशिश कीजिये की दिन में कुछ घंटे की नींद ले लें

    इससे रात में गाड़ी चलाते समय आपको नींद नहीं आएगी और आप आराम से ड्राइव कर सकेंगे।

    - अपनी कार को ठीक से चैक करा लें खास तौर पर, हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स, को चैक कर लें इसके अलावा कार में कूलैंट की मात्रा बराबर देख लें।

    - कार को ठीक से साफ़ कर ले, ख़ासकर विंडस्क्रीन, और रियर स्क्रीन को अच्छी तरह से साफ़ करें।

    - रात में ड्राइव करते समय गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा न रखें ओवर स्पीड से बचें। रात में कार चलाते समय अंदर लाइट ऑन न करें, इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता न लग सके।

    - ओवरटेक करते समय हॉर्न की जगह ट्रिप लाइट का प्रयोग करें।

    - रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें अगर बहुत जरूरी हो गाड़ी रोकना तो किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर रोकें। साथ ही पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल करें