Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कोडा जल्द पेश करेगी विजन ई, दिखाई पहली इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट की झलक

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 04:32 PM (IST)

    फॉक्सवैगन ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्कोडा जल्द पेश करेगी विजन ई, दिखाई पहली इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट की झलक

    नई दिल्ली। फॉक्सवैगन ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी स्कोडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है। कंपनी इस कार को अगले महीने होने वाले शंघाई ऑटो शो 2017 में दुनिया के समाने पेश करेगी। विजन ई नाम की इस कार को इसे फॉक्सवैगन ग्रुप के नए MEB (मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज़न ई कॉन्सेप्ट की झलक दिखाने के अलावा कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसे क्रॉसओवर जैसा लुक दिया गया है, यह स्कोडा की नई डिजायन थीम पर बनी होगी। तस्वीर को गौर से देखें तो यह तो स्कोडा की पहली फुल साइज एसयूवी कोडिएक जैसी ही नजर आ रही है। बात करें फॉक्सवैगन ग्रुप के एमईबी प्लेटफार्म की तो इसे पिछले साल सितम्बर महीने में पेरिस मोटर शो-2016 में फॉक्सवैगन आई.डी. कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया गया था। यह प्लेटफार्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है, संभावना है कि विज़न ई भी इसी प्लेटफार्म पर बन सकती है।

    फॉक्सवैगन से मिली जानकारी के अनुसार आई.डी. कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन साल 2020 में आएगा और विज़न ई का प्रोडक्शन वर्जन भी साल 2020 के आसपास आ सकता है, हालांकि इसका नाम अलग हो सकता है। कीमत के हिसाब से आई.डी. कॉन्सेप्ट, विज़न ई कॉन्सेप्ट के नीचे पोजिशन होगा। इसकी रेंज 400 से 600 किलोमीटर की होगी, 80 फीसदी चार्ज होने में इसे सिर्फ 30 मिनट लगेंगे।

    साभार: कारदेखो.कॉम

    इसे भी पढ़ें:- पियाजियो ने अमेजन से मिलाया हाथ, ऑनलाइन बिकेंगे अप्रिलिया और वेस्पा की एक्सेसरीज़

    इसे भी पढ़ें:- पोर्शे और मर्सिडीज ने अपने फुल फीचर वेरिएंट्स की कीमतें 50 फीसद गिराई, 2.0 लीटर इंजन पर है ज्यादा फोकस