Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पियाजियो ने अमेजन से मिलाया हाथ, ऑनलाइन बिकेंगे अप्रिलिया और वेस्पा की एक्सेसरीज़

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 03:44 PM (IST)

    इटली की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (PVPL) ने कहा कि वह अमेजन इंडिया के साथ पार्टनरशिप करने जा रही है ...और पढ़ें

    Hero Image
    पियाजियो ने अमेजन से मिलाया हाथ, ऑनलाइन बिकेंगे अप्रिलिया और वेस्पा की एक्सेसरीज़

    नई दिल्ली। इटली की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (PVPL) ने कहा कि वह अमेजन इंडिया के साथ पार्टनरशिप करने जा रही है। पियाजियो अपनी अप्रिलिया और वेस्पा मर्चेंडाइज की खुद्रा बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने अपने बयान में बताया इस मर्चेंडाइज द्वारा अप्रिलिया और वेस्पा के फेशन रेंज की सर्ट्स, टी-शर्ट्स और जैकेट्स, आई-पेड स्टीव्स, फोन बैक-कवर्स, बान्दाना और हेलमेट्स का व्यापार करेगी।

    इस पार्टनरशिप के दौरान पियाजियो व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO स्टेफानो पैले ने कहा, "अमेजन इंडिया के साथ सहयोग होने से हमारी ऑनलाइन उपस्थिति होगी, जो अगले स्तर तक अप्रिलिया SR 150 और वेस्पा के पेटीएम पर सफल शुभारंभ के साथ शुरू होगा।"

    अमेजन इंडिया मोटर वाहन के लीडर सुचित सुभाश ने कहा, "ऑटोमोटिव के लिए Amazon.in पर हेलमेट, दस्ताने और घुटने के गार्ड जैसे विभिन्न प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए सबसे तेज बढ़ती श्रेणी है।"

    सुभाश ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को Amazon.in पर सर्वश्रेष्ठ चयन करने के लिए कई तरह की प्रोडक्ट्स पेश करेंगे।" 

    इसे भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की एक साल में बेची 1.1 लाख यूनिट्स

    इसे भी पढ़ें:- ऑटो एक्सपो 2018 की तारीखें हुईं घोषित, 9 से 14 फरवरी तक सजेगा गाड़ियों का मेला