Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई ने ब्राजील में लॉन्च किया क्रेटा फेसलिफ्ट का दूसरा टीज़र, देखें तस्वीरें

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 01:56 PM (IST)

    हुंइई ब्राजील ने मौजूदा हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट टीजर लॉन्च किया है। जिसके फीचर्स लगभग वैसे ही दिख रहे हैं जैसे कंपनी ने इस कार की पहली झलक में दिखाये थे

    नई दिल्ली: हुंइई ब्राजील ने मौजूदा हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट टीजर लॉन्च किया है। जिसके फीचर्स लगभग वैसे ही दिख रहे हैं जैसे कंपनी ने इस कार की पहली झलक में दिखाये थे। इससे पहले कोरियन मैन्यूफैक्चर कंपनी ने दो टीज़र रिलीज़ किये थे जिसमें हुंडई इंडिया की क्रेटा के स्टाइल और डिज़ाइ को दिखाया गया था। संभावना है कि भारत में नई क्रेटा को साल 2017 में उतारा जा सकता है। दुनिया के सामने इसे ब्राजील में 10 नवम्बर को होने वाले साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया जाएगा।

    क्रेटा के ब्राज़िलियन मॉडल में नई क्रेटा के आगे की तरफ बड़ी ग्रिल मिलेगी। इसका डिजायन काफी शार्प और आकर्षक होगा, इसके आगे की तरफ पहले जैसे ही हैडलैंप्स मिलेंगे, लेकिन फॉग लैंप्स 90 डिग्री कोण वाले होंगे। पीछे की तरफ कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। टीज़र इमेज़ में पीछे की तरफ बड़े बम्पर और नए टेललैंप्स को दिखाया गया है। इसके बूट पर क्रोम पट्टी दी गई है जो दोनों ओर लगे टेललैंप्स तक जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें:- जबरदस्त पॉवर और फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई यह सुपरबाइक

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई क्रेटा का इंजन मौजूदा क्रेटा की तरह ही हो सकता है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीवीवीटी फ्लेक्स फ्यूल इंजल लगा मिलेगा, जो कि 128bhp की पावर के साथ 161.81nm का टार्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद हो सकता है।

    इसे भी पढ़ें:- त्यौहारों के इस मौके पर इस कार कंपनी ने क्यों बढ़ा दिए इतने दाम

    comedy show banner
    comedy show banner