Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्यौहारों के इस मौके पर इस कार कंपनी ने क्यों बढ़ा दिए इतने दाम

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 09:31 AM (IST)

    ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं

    नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी का कहना है कि उसने ऐसा कच्चे माल की लागत में आई तेजी के चलते किया है। आपको बता दें कि इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने कुछ यात्री एवं छोटे कॉमर्शियल वाहनों के दाम इस महीने से एक फीसदी तक बढ़ाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइक्स

    कंपनी के मुताबिक स्टील और जिंक जैसे कच्चे माल की लागत में वृद्धि के मद्देनजर यात्री वाहनों के दाम एक फीसदी बढ़ाये गये हैं। यह वृद्धि 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये के बीच है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों की निर्यात सहित बिक्री सितंबर महीने में ही 8 फीसदी तक बढ़ी थी। इस बढ़त के साथ साल 2015 में बिके 45,215 वाहनों की तुलना में इस साल कुल 48,648 वाहन बिके।

    यह भी पढ़े: 6000 में घर लाइए स्कूटर और 15000 में बाइक


    टाटा मोटर्स यात्री वाहनों की एक सीरीज की बिक्री करती है, जिसमें छोटी कार नैनो से लेकर नई कार हैचबैक टियागो और क्रॉसओवर एरिया शामिल हैं। इनकी कीमत 2.15 लाख रुपये से लेकर 16.3 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ाये हैं। वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने भी इससे पहले अगस्त में विभिन्न मॉडलों के दाम में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner