Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लीटर में 100किमी दौड़ने का दावा, ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइक्स

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 09:33 AM (IST)

    भारत में 100cc इंजन वाली बाइक्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कम कीमत में स्टाइल के साथ साथ ये बेहद किफायती भी होती है।

    दिल्ली (बनी कालरा)। भारत में 100cc इंजन वाली बाइक्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कम कीमत में स्टाइल के साथ साथ ये बेहद किफायती भी होती है। इनकी माइलेज इतनी होती है की केवल एक बार फ्यूल डलवाने पर ग्राहक सारा दिन घूम सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही एक बाइक चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स बता रहे है जिनकी माइलेज 100 kmpl से भी ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: शानदार मौका मारुति की कारों पर 70 हजार से ज्यादा की बम्पर छूट

    बजाज प्लेटिना
    माइलेज: 104kmpl

    माइलेज के मामले में इस बाइक ने सभी को पीछे छोड़ दिया है और काफी समय से यह बाइक लागतार अच्छा प्रदर्शन भी करती आ रही है। समय-समय पर इसे बेहतर बनाने के लिए इसमें कई बदलाव भी देखने को मिले है। इसमें अब आपको ज्यादा कम्फर्ट मिलेगा क्योंकि इसकी सीट को स्प्रिंग टाइप्स बनाया है। साथ ही इसके फ्रंट सस्पेंशन को 28% लम्बा किया है जबकि रियर स्प्रिंग सस्पेंशन अब 22% एक्स्ट्रा है। इससे जब यह बाइक खराब रास्तों पर भी राइड का मज़ा खराब नहीं होने देती। 102cc इंजन, 8.2 ps पॉवर, 8.6 nm टार्क और 4 स्पीड गियर की मदद से बाइक अच्छा प्रदर्शन करती है साथ ही 104 kmpl की माइलेज भी देती है। दिल्ली में प्लेटिना की एक्स-शो रूम कीमत 42,640 रुपये से लेकर 44,653 रूपये रखी गयी है।

    यह भी पढ़े: 6000 रूपये में घर लाइए स्कूटर और 15000 रूपये में बाइक

    बजाज CT100
    माइलेज: 99.10kmpl

    प्लेटिना के बाद बजाज की यह दूसरी ऐसी बाइक जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देती है और साथ ही इसकी कीमत भी काफी आकर्षक है। इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 32 हजार रूपये से लेकर 39 हजार रूपये के बीच है। इसका लुक्स काफी साधारण है जो की बहुत ज्यादा तो इम्प्रेस नहीं करता लेकिन इसकी परफॉरमेंस और माइलेज इसकी खासियत है। पॉवर के लिए इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 8.2 ps की पॉवर और 8.05 nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है और एक लीटर में यह बाइक 99.10 किलोमीटर की माइलेज दे देती है।

    यह भी पढ़े: इन कारों पर मिल रहा है एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट

    TVS स्पोर्ट
    माइलेज: 95kmpl

    TVS की स्पोर्ट माइलेज के मामले में तीसरे नंबर पर है। इसकी खासियत लुक्स, कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज है। यह बाइक तीन वेरिंट्स में मौजूद है और दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 36,880 रुपये से लेकर 46 हजार रूपये के बीच है। यह अपने सेगमेंट की यह सबसे स्पोर्टी बाइक है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है बाइक 4 स्पीड गियर के साथ आती है। इतना ही नहीं TVS की यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। यह एक लीटर में 95 किलोमीटर की माइलेज दे देती है।

    यह भी पढ़े: ये है भारत की तीन सबसे खास प्रीमियम बाइक्स

    हीरो स्प्लेंडर प्रो
    माइलेज: 93.2kmpl

    बड़े शहरों के लिए हीरो ने स्प्लेंडर प्रो को थोड़ा स्पोर्टी लुक्स दिया है और बाइक बेहतर भी नजर आती है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 47,500 रूपये से लेकर 50,500 रुपये तक की है। इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है जिसकी मदद से 8.36ps पॉवर और 8.05 nm टार्क मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 93.2 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। इसकी टॉप स्पीड 87 kmph है।

    हीरो HF डीलक्स इको
    माइलेज: 82kmpl

    हीरो की यह बाइक गांवो और कस्बों में काफी लोकप्रिय है। इसका डिजाइन सिंपल है। बाइक की कीमत 42,400 रूपये से लेकर 45,400 रूपये के बीच है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जिसकी मदद से 8.36ps पॉवर और 8.05 nm टार्क मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 82 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 88.56 kmph है। HF डीलक्स में 4 स्पीड गियर लगे है।

    नोट: कंपनी की ओर से टेस्टेड माइलेज के आधार पर

    ऑटो सेक्टर की तमाम बड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner