Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है भारत की तीन सबसे खास प्रीमियम बाइक्स, जिनके दीवाने हैं लोग

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 07:03 PM (IST)

    150cc का सेगमेंट भारत में सबसे पॉपुलर है खासतौर पर यह सेगमेंट यूथ में ज्यादा पॉपुलर है क्योकिं इस सेगमेंट में एक प्रीमियम-पॉवरफुल मशीन मिलती है

    ये है भारत की तीन सबसे खास प्रीमियम बाइक्स, जिनके दीवाने हैं लोग

    नई दिल्ली(बनी कालरा) 150cc का सेगमेंट भारत में सबसे पॉपुलर है खासतौर पर यह सेगमेंट यूथ में ज्यादा पॉपुलर है क्योकिं इस सेगमेंट में एक प्रीमियम-पॉवरफुल मशीन मिलती है वैसे इस सेगमेंट में 150cc और 160cc बाइक्स ही आती है इस सेगमेंट में कई बाइक्स इस समय मौजूद है लेकिन जो बाइक्स सबसे ख़ास है उनके बारे में हम आपको यहां बता रहे है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सुजुकी गिक्सर
    इस समय गिक्सेर अपने 150cc सेगमेंट में सबसे क्यादा पॉपुलर बाइक है यूथ को यह सबसे अधिक भाति है इसका मस्कुलर स्पोटी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक को यूज़ किया है जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है।

    सुजुकी गिक्सेर की इंजन डिटेल्स

    • इंजन: 154.9cc
    • पॉवर: 14.8ps
    • टार्क: 14Nm
    • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
    • माइलेज: 64kmpl

    बजाज पल्सर AS 150
    बजाज की यह बाइक पल्सर सीरिज से थोड़ी सी हटकर है साथ ही इसका फ्रेश लुक अपील देता है। टूरिंग के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है इसमें लगे रियर नाट्रोक्स सस्पेंशन खराब सड़कों पर निराश होने का मौका नहीं देते। डेली यूज़ के लिए भी बाइक बढ़िया है। अपने सेगमेंट की यह सबसे पॉवरफुल बाइक भी है। बाइक की सीट आरामदायक है इसलिए लाम्बी दूरी तय करने में कोई दिक्कत नहीं होगी वही इसकी सीटिंग पोजीशन भी पसंद आई।


    बजाज पल्सर AS 150 की इंजन डिटेल्स

    • इंजन: 149.5cc, 4वाल्व DTS-i
    • पॉवर: 17ps
    • टार्क: 13Nm
    • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
    • माइलेज: 45-50 kmpl

    होंडा CB होर्नेट 160
    होर्नेट होंडा की एक स्पोर्टी बाइक है और इसे डिजाइन फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए बनाया है इसकी कसी हई बनावट आकर्षक है जो यूथ को लुभाने के लिए काफी है। वही इसकी फिट एंड फिनिश अच्छी कही जा सकती है होर्नेट में 17 इंच के व्हील्स लगे है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। बाइक की टॉप 110 kmph है।

    होंडा CB होर्नेट 160 की इंजन डिटेल्स

    • इंजन: 162.71cc, 4वाल्व DTS-i
    • पॉवर: 11.68 kw
    • टार्क: 14.76Nm
    • गियर:5 स्पीड मैन्युअल
    • माइलेज: 46-48 kmpl