Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरदस्त पॉवर और फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई यह सुपरबाइक

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 12:13 AM (IST)

    भारतीय बाइक बाज़ार में ट्रायम्फ ने अपनी दमदार बाइक बॉनविल रेंज की टी100 को लॉन्च किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.78 लाख रुपये है।

    नई दिल्ली: भारतीय बाइक बाज़ार में ट्रायम्फ ने अपनी दमदार बाइक बॉनविल रेंज की टी100 को लॉन्च किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.78 लाख रुपये है। नई बॉनविली मौजूदा टी100 को रिप्लेस करेगी और इस बाइक को ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन की तर्ज पर तैयार किया गया है। गौरतलब है कि इस बाइक को इंटरमोट मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया था।

    ट्रायम्फ इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 3,000 बाइक्स की बिक्री की थी। साथ ही सुपरबाइक की बिक्री के मामले में हार्ले-डेविडसन के बाद ट्रायम्फ दूसरे स्थान पर रही थी। कंपनी का मानना है कि ट्रायम्फ की नई बॉनविल टी100 की मदद से उसकी बिक्री में 25 फीसदी तक का उछाल आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



    ये हैं टी-100 के फीचर्स:-

    • ट्रायम्फ की नई बॉनविल टी100 में नया 900 सीसी का लिक्विड-कूल्ड ट्विन इंजन लगा है जो कि 5900rpm पर 54bhp की पावर के साथ 80nm का टार्क जनरेट करता है।

    • इसमें एंटी ब्रेक सिस्टम, राइड बाई वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स के अलावा डे टाइम एलईडी और यूएसबी चार्जिंग भी मिलेगी।

    • इसके साथ ही यह बाइक इलेक्ट्रिक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, टॉर्क असिस्ट क्लच और स्टैंडर्ड एबीएस से लैस है।

    • इस बाइक में कुल मिलाकर 150 से ज्यादा एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    • बॉनविल ड्युअल टोन कलर्स में व्हाइट-ब्लू और व्हाइट-ऑरेंज के कॉम्बिनेशन में मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner