हार्ले डेविडसन की बाइक्स हुई महंगी, कीमतों में 1.5 फीसदी का इजाफा
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट पर 1.5 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट पर 1.5 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं। बाइक्स पर बढ़ी हुई नई कीमतें 1 अप्रैल 2017 से लागू होंगी। कंपनी ने अपनी स्ट्रीट 750, स्पोर्ट्स्टर और टूअरिंग रेंज की मोटरसाइकिल्स के दाम बढ़ाए हैं। पिछले साल अमेरिकन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ने अपने 2017 मॉडल रेंज और CVO लिमिटेड, रोड ग्लाइड स्पेशल और रोडस्टर लाइनप के मॉडल्स लॉन्च किए थे।
2017 हार्ले डेविडसन रेंज में नया मिलवाउकी 8 इंजन सीरीज लगाया गया है। इसमें मिलवाउकी-8 ऑयल कूल्ड और ट्विन कूल्ड मिलवाउकी-8 114 इंजन लगाया गया है। सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने सभी मोटरसाइकिल्स में ABS फीचर स्टैंडर्ड दिया है। स्ट्रीट 750 को कंपनी ने बिना ABS के साथ लॉन्च किया था, जिसे अब अपडेट करके ABS के साथ पेश कर दिया गया है।
हालही में हार्ले डेविडसन ने नई रेंज की मोटरसाइकिल स्ट्रीट रॉड को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी कीमत 5.86 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई मोटरसाइकिल को स्ट्रीट 750 और आयरन 883 के बीच रखा गया है। स्ट्रीट रॉड में 749CC, वी-ट्विन हाई आउटपुर रेवोल्यूशन X इंजन लगा है इंजन है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस बाइक का इंजन स्ट्रीट 750 से 11 फीसदी ज्यादा पावर देता है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।