Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी निंजा 300 और निंजा 650 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 03:04 PM (IST)

    कावासाकी ने अपनी निंजा 300 और निंजा 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कावासाकी निंजा 300 की कीमत 3.64 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    कावासाकी निंजा 300 और निंजा 650 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली। कावासाकी ने अपनी निंजा 300 और निंजा 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कावासाकी निंजा 300 की कीमत 3.64 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, कावासाकी निंजा 650 की कीमत 5.69 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। निंजा 300 की पावर स्पेसिफिकेशन मौजूदा मॉडल जैसी ही रखी गई है और इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। वहीं, निजां 650 में कई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ-साथ कुछ मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी निंजा 300
    2017 कावासाकी निंजा 300 में हल्के कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किए हैं। बाइक इंटरनेशनली निंजा 300 की तरह ABS से लैस होगी। बाइक के फ्रंट में 290mm पेटल डिस्क और रियर में 220 पेटल 220mm डिस्क ब्रैक लगाए गए हैं। दोनों ब्रैक्स को डुअल पिस्टन कैपिलर्स से लैस किया है। कावासाकी निंजा 300 में नए कलर ऑप्शन और मौजूदा मॉडल की तरह स्लिपर क्लच लगाए गए हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 296CC लिक्विड-कूल्ड मिल कपल्ड इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला यह इंजन BS-IV मानकों से लैस किया गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 39PS की पावर और 10,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    कावासाकी निंजा 650
    2017 कावासाकी निंजा 650 को सबसे पहले पिछले साल इंटरमोट शो में पेश किया गया था। कंपनी ने इस बाइक में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई मैकेनिकल और कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। बाइक में सस्पेंडेड ओवर टेलेस्कोपिक फॉर्क अप फ्रंट और रियर में हॉरिजोंटल ब्लैक बैक-इंक मोनोशॉक लगाए गए हैं। इसके साथ ही नया इंस्ट्रूमेंटल कंसोल और एडजस्टेबल शिफ्ट अप लाइट, गियर पोजिशन इंडीकेटर और एंबीएंट टेम्प्रेचर रीड आउट लगाया गया है। बाइक में नए ब्रैक और ABS स्टैंडर्ड दिया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस 649CC पैरेलल ट्विन मिल कपल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 68PS की पावर और 6,500rpm पर 65.7Nm का टॉर्क देता है। बाइक का वजन 193kg है जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले 18kg हल्की है। 

    इसे भी पढ़ें:- कावासाकी ने भारत में लॉन्च की Z900, कीमत 9 लाख रुपए

    इसे भी पढ़ें:- कावासाकी ने Z650 और Versys 650 को भारत में किया लॉन्च