कावासाकी ने Z650 और Versys 650 को भारत में किया लॉन्च
कावासाकी ने भारत में Z900 के बाद अपनी दो बाइक्स Z650 और वर्सेस 650 को लॉन्च कर दिया है ...और पढ़ें

नई दिल्ली। कावासाकी ने भारत में Z900 के बाद अपनी दो बाइक्स Z650 और वर्सेस 650 को लॉन्च कर दिया है। कावासाकी Z650 की कीमत 5.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। वहीं, कावासाकी वर्सेस 650 की कीमत 6.60 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को EICMA 2016 में पेश किया था।
कावासाकी Z650
2017 कावासाकी Z650 में निंजा 650 वाला फ्रैम और साइकिल पार्ट्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही Z900 वाला नया इंस्ट्रूमेंटेशन लगाया गया है। यह बाइक कावासाकी की ER-6n की तरह फ्रैश तो नहीं लेकिन उसकी जितनी तेज जरूर है। बाइक में सस्पेंडेड 41mm टेलेस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में प्रिलोड एडजस्टमेंट के साथ हॉरिजोंटल ब्लैक-इंक मोनोशॉक लगाए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर बाइक में निंजा 650 वाला 649CC पैरेलल ट्विन मिल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 68PS की पावर के साथ 65.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और बाइक का वजन 187kg है।

कावासाकी Versys 650
कावासाकी ने अपनी वर्सेस 650 को नए कलर स्कीम में उतारा है। इसके साथ ही इसमें नया गियर पोजिशन इंडीकेटर और एडजस्टेबल विंडशिल्ड लगाए गए हैं। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस 649CC का पैरेलल ट्विन मिल कपल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 8,500rpm पर 69PS की पावर और 7,000rpm पर 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसे भी पढ़ें:- कावासाकी ने भारत में लॉन्च की Z900, कीमत 9 लाख रुपए
इसे भी पढ़ें:- TVS ने Hero को किया ओवरटेक, बनी दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।