Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुकाटी ने Diavel डीजल का लिमिटेड एडिशन भारत में किया लॉन्च, कीमत 19.92 लाख रुपये

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 05:39 PM (IST)

    मिलान फैशन वीक 2017 में डुकाटी ने Diavel डीजल को पेश किया है यह बाइक स्पेशल आर्डर पर ही उपलब्ध होगी। और इसे कंपनी के भारत में मौजूदा सभी डीलरशिप से ख़र ...और पढ़ें

    Hero Image
    डुकाटी ने Diavel डीजल का लिमिटेड एडिशन भारत में किया लॉन्च, कीमत 19.92 लाख रुपये

    नई दिल्ली: मिलान फैशन वीक 2017 में डुकाटी ने Diavel डीजल को पेश किया है यह बाइक स्पेशल आर्डर पर ही उपलब्ध होगी। और इसे कंपनी के भारत में मौजूदा सभी डीलरशिप से ख़रीदा जा सकेगा। डुकाटी ने Diavel डीजल की कीमत 19,92,000 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

    यह बाइक ख़ासतौर पर लैदर से लैस है। कंपनी इस बाइक की केवल 666 यूनिट्स ही बनाएगी। आपको बता दे की डुकाटी और डीजल ये दोनों बड़े ब्रांड्स है और ये दोनों ही मिलकर Diavel बाइक का निर्माण करेंगे। डुकाटी Diavel डीजल अगस्त 2017 से बाइक की डिलीवरी शुरु करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक में जो ख़ास बात है वो है इसका फ्यूल टैंक जोकि स्टेनलेस स्टील से बना है और इस पर वेल्डिंग साफ़ दिखाई देती है। यही वजह है की बाइक हटकर और ख़ास नज़र आती है। इसके अलावा इसके फ्रंट cowl और पैसेंजर सैडल पर भी वेल्डिंग नज़र आती है।

    इसमें LED डैशबोर्ड दिया गया है। इसके एग्जॉस्ट पाइप्स काले ज़िर्कोटेक चीनी मिट्टी की परत के साथ है। इसकी लेदर सीट खास आकर्षण का केंद्र है।

    बाइक का सॉलिड ब्लैक साइलेंसर बाइक को स्ट्रांग इमेज देता है। वही इसका कवर और पिछला स्टैंड स्टैण्डर्ड सप्लाई के साथ है। बाइक की नंबर प्लेट भी फ्रेम से साथ है जिससे यह ज्यादा स्पोर्टी फील देती है। इस बाइक में मैट ब्लैक मडगार्ड दिए गये हैं। वही इसमें रियर व्यू मिरर अपने अगल स्टाइल में हैं।

    डुकाटी की Diavel डीजल बाइक दूसरी बाइक्स के मुकाबले कही ज्यादा अलग नज़र आती है ऐसे में बाइक लवर्स के लिए के लिए यह एक खास तोहफा है।