Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंगयोंग रेक्सटन से पहले उठा पर्दा, 30 मार्च को सियोल में होगी पेश

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 05:05 PM (IST)

    कोरियन कार निर्माता कंपनी सैंगयोंग ने 30 मार्च को सियोल में पेश करने से पहले ही इस कार से पर्दा उठा दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैंगयोंग रेक्सटन से पहले उठा पर्दा, 30 मार्च को सियोल में होगी पेश

    नई दिल्ली। कोरियन कार निर्माता कंपनी सैंगयोंग ने अभी कुछ दिन पहले ही नेक्सट जनरेशन रेक्सटन का स्केच जारी किया था। अब कंपनी ने 30 मार्च को सियोल में पेश करने से पहले ही इस कार से पर्दा उठा दिया है। पिछले साल इस कार को पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया गया था। भारत में सैंगयोंग की इस कार को महिंद्रा Y400 कोडनेम से जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 सैंगयोंग रेक्सटन के फ्रंट बंपर और LED को फिर से डिजाइन किया गया है। कार के हैडलैंप्स ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ लगाए गए हैं। कॉन्सेप्ट को थोड़ा बोल्ड दिखाया गया है जिसमें बंपर और बोल्ड ग्रिल दिखाई गई है। बोनट से लेकर A पिलर तक कार को काफी मस्कुलर बनाया गया है।

    कार के इंटीरियर की बात करें तो नेक्सट जनरेशन सैंगयोंग रेक्सटन में 9.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर रेक्सटन में रियर पैसेंजर सीट पर डिसप्ले, एमबिएंट लाइटिंग, मैसेज फंक्शन के साथ कैप्टन सीट्स और एक्टिव - पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैंगयोंग रेक्सटन में 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 184bhp की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 225bhp की पावर देगा। कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासमिशन दिए जा सकते हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, हुंडई सैंटा-फी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। महिंद्रा Y400 SUV की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए से 30 लाक रुपए के आसपास हो सकती है। 

    इसे भी पढ़ें:- स्कोडा जल्द पेश करेगी विजन ई, दिखाई पहली इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट की झलक

    इसे भी पढ़ें:- पोर्शे और मर्सिडीज ने अपने फुल फीचर वेरिएंट्स की कीमतें 50 फीसद गिराई, 2.0 लीटर इंजन पर है ज्यादा फोकस