बजाज की नई प्लेटिना बिक्री के लिए तैयार, AHO फीचर से होगी लैस
बजाज की नई प्लेटिना कंफॉर्टेक BSIV इंजन के साथ डीलरशिप पहुंच चुकी है। इस एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में कंपनी ने ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर शामिल किया है ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बजाज की नई प्लेटिना कंफॉर्टेक BSIV इंजन के साथ डीलरशिप पहुंच चुकी है। इस एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में कंपनी ने ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर शामिल किया है, जिससे वाहन चालक को सुबह, शाम और रात में आसानी से दिखाई दे सके। 2017 बजाज प्लेटिना BSIV की कीमत 45,985 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
2017 बजाज प्लेटिना कंफॉर्टेक में 28 फीसद लंबा फ्रंट सस्पेंशन है। इस बाइक में स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, रबर फुटपेग्स और 22 फीसद लंबा रियर स्सपेशन दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।
2017 बजाज प्लेटिना BSIV के रियर सस्पेशन में स्प्रिग सेटप किया हुआ है जो मौजूदा सस्पेंशन सेटअप की तुलना में अतिरिक्त झटके को अवशोषित करे। बाइक में 100 CC DTS-i ट्विन स्पार्क मिल कपल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज का दावा है कि उसकी नई प्लेटिना की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।