Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज की नई प्लेटिना बिक्री के लिए तैयार, AHO फीचर से होगी लैस

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 12:18 PM (IST)

    बजाज की नई प्लेटिना कंफॉर्टेक BSIV इंजन के साथ डीलरशिप पहुंच चुकी है। इस एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में कंपनी ने ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर शामिल किया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    बजाज की नई प्लेटिना बिक्री के लिए तैयार, AHO फीचर से होगी लैस

    नई दिल्ली। बजाज की नई प्लेटिना कंफॉर्टेक BSIV इंजन के साथ डीलरशिप पहुंच चुकी है। इस एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में कंपनी ने ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर शामिल किया है, जिससे वाहन चालक को सुबह, शाम और रात में आसानी से दिखाई दे सके। 2017 बजाज प्लेटिना BSIV की कीमत 45,985 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 बजाज प्लेटिना कंफॉर्टेक में 28 फीसद लंबा फ्रंट सस्पेंशन है। इस बाइक में स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, रबर फुटपेग्स और 22 फीसद लंबा रियर स्सपेशन दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।

    2017 बजाज प्लेटिना BSIV के रियर सस्पेशन में स्प्रिग सेटप किया हुआ है जो मौजूदा सस्पेंशन सेटअप की तुलना में अतिरिक्त झटके को अवशोषित करे। बाइक में 100 CC DTS-i ट्विन स्पार्क मिल कपल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज का दावा है कि उसकी नई प्लेटिना की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।  

    इसे भी पढ़ें:- ट्रायम्फ की नई सुपरबाइक Bobber, आज भारत में होगी लॉन्च, जानिये कौन हैं इस बाइक के असली खरीदार

    इसे भी पढ़ें:- आज लॉन्च होगी टाटा टिगोर, 5 हजार रुपए में कराएं बुकिंग