ट्रायम्फ की नई सुपरबाइक Bobber, आज भारत में होगी लॉन्च, जानिये कौन हैं इस बाइक के असली खरीदार
सुपर बाइक की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, ट्रायम्फ अपनी नई बाइक बॉनविल बॉबर (Bobber) को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। आइये जानते हैं क् ...और पढ़ें

नई दिल्ली: सुपर बाइक की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, ट्रायम्फ अपनी नई बाइक बॉनविल बॉबर (Bobber) को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे दिल्ली में आयोजित एजक इवेंट में लॉन्च करेगी। इससे पहले ट्रायम्फ ने बॉबर पिछले साल लंदन में एक ग्लोबल इवेंट में पेश किया था। दुनियाभर में इस बाइक को काफी पसंद भी किया गया। आइये जानते हैं क्या कुछ नया मिल सकता है ट्रायम्फ की नई बॉनविल बॉबर में...
इंजन
बात इंजन करें तो नई बॉनविल बॉबर एक पॉवरफुल बाइक होगी और इसमें 1200cc का हाई टार्क इंजन आगा होगा। साथ ही इसे 79bhp और 105Nm का टार्क मिलेगा इतना ही नहीं बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेंगे। अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बाइक कितनी दमदार होगी।
कलर ऑप्शन
नई बॉनविल बॉबर चार प्रीमियम कलर्स में उपलब्ध होगी, जिसमें रेड, ग्रीन, सिल्वर और जेट ब्लैक कलर देखने को मिलेंगे। ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से कलर का चुनाव कर सकता है।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर देखा जाए तो ट्रायंफ बॉनविल T120 का पिछला हिस्सा बेहद स्टाइलिश दिया गया है। इसके साथ ही रियर सस्पेंशन की जगह मोनो सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में कई राइडिंग मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और टॉर्क असिस्ट क्लच दिया जा सकता है। इसके साथ ही बाइक की सीट को अपने हिसाब से ऊपर या नीचे झुकाया जा सकता है।
कीमत
बॉनविल बॉबर बाइक की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपए मानी जा रही है। यह बाइक यूथ को लुभाने का दम रखती है ट्रायम्फ इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 3,000 बाइक्स की बिक्री की थी। साथ ही सुपरबाइक की बिक्री के मामले में हार्ले-डेविडसन के बाद ट्रायम्फ दूसरे स्थान पर रही थी। कंपनी का मानना है कि ट्रायंफ की बॉनविल सीरीज़ की यह बाइक उसकी बिक्री में इजाफा बढ़ा देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।