इंग्लैड में पहली बार आधे से भी कम रह गई ईसाइयों की आबादी, मुस्लिमों-हिंदुओं की संख्या बढ़ी
इंग्लैंड में ईसाइयों की संख्या घटी है जबकि मुस्लिमों और हिंदुओं की संख्या बढ़ी है। इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार ईसाइयों की आबादी आधे से कम रह गई है। वहीं मुस्लिमों की आबादी 4.9 से बढ़कर 6.5 और हिंदुओं की आबादी 1.5 से बढ़कर 1.7 प्रतिशत हो गई है।

लंदन, पीटीआइ। Population of England: इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार ईसाइयों की आबादी देश की कुल आबादी का आधे से भी कम रह गई है। मंगलवार को जारी नवीनतम जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, मुस्लिम व हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है।
ईसाइयों की आबादी में 13.1 प्रतिशत की गिरावट
आफिस फार नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने 2021 की जनगणना के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इंग्लैंड और वेल्स में ईसाइयों की कुल आबादी अब 46.2 प्रतिशत (2.75 करोड़) रह गई है। 2011 में यह 59.3 प्रतिशत थी। इस तरह ईसाइयों की आबादी में 13.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
मुस्लिम और हिंदुओं की संख्या बढ़ी
मुस्लिम जनसंख्या अब 4.9 से बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। पहले मुस्लिम जनसंख्या 27 लाख थी, जोकि अब बढ़कर 39 लाख हो गई है। इसी तरह हिंदू आबादी 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 1.7 प्रतिशत हो गई है। 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में 8.18 लाख हिंदू थे, जो अब बढ़कर 10 लाख हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Britain China News: चीन व ब्रिटेन के संबंधों का सुनहरा दौर खत्म, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का अहम ऐलान
यहूदियों की संख्या में कोई इजाफा नहीं
'कोई धर्म नहीं' के रूप में पहचान रखने वालों का आंकड़ा आश्चर्यजनक रूप से बढ़कर 37.2 प्रतिशत हो गया है। यानी हर तीन में से एक से ज्यादा व्यक्ति इस श्रेणी से है। 2011 में यह आंकड़ा 25 प्रतिशत था। यहूदी के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और यह कुल जनसंख्या के 0.5 प्रतिशत पर बरकरार हैं।
94 प्रतिशत लोगों ने दिया उत्तर
ओएनएस के अनुसार जनगणना में धर्म का प्रश्न स्वैच्छिक है, और 94 प्रतिशत निवासियों ने इसका उत्तर दिया। बीती जनगणना में 92.9 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब दिया था। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन के उत्तर में हैरो में सर्वाधिक हिंदू आबादी 25.8 प्रतिशत है। इसके अलावा लीसेस्टर शहर में हिंदू आबादी 17.9 प्रतिशत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।