Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain China News: चीन व ब्रिटेन के संबंधों का सुनहरा दौर खत्म, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का अहम ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Monika Minal
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 05:10 PM (IST)

    ब्रिटिश सरकार ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के विरोध में जारी प्रदर्शन और इस क्रम में बीबीसी पत्रकार को पीटे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा हम हिंद- प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूत करेंगे और भारत के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौते को अंजाम देंगे।

    Hero Image
    चीन व ब्रिटेन के संबंधों का सुनहरा दौर खत्म, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का अहम ऐलान

    लंदन, पीटीआई। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन के हितों को चीन से खतरा बताते हुए अहम ऐलान किया है। सुनक ने कहा कि ब्रिटेन के साथ चीन के संबंधों का 'सुनहरा दौर' खत्म हो गया। मानवाधिकारों के हनन मामले में चीन की निंदा करते हुए सोमवार को सुनक ने लॉर्ड मेयर के लंदन बैंक्वेट में विदेश नीति पर चर्चा की।  भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता सुनक ने कहा कि वे एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से जुड़ना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के प्रति जताई प्रतिबद्धता

    इसके अलावा सुनक यूक्रेन के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा, 'हम रूस के खिलाफ यूक्रेन के साथ हैं और सुरक्षा और अवैध इमिग्रेशन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए यूरोपीय देशों के साथ अपने संबंधों पर शुरुआत से विचार करेंगे। हम यूक्रेन के लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें कई आधुनिक हथियार मुहैया कराने जा रहे हैं।'

    भारत के साथ FTA का किया जिक्र 

    हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक मामलों में चीन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। ब्रिटिश सरकार ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के विरोध में जारी प्रदर्शन और इस क्रम में बीबीसी पत्रकार को पीटे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, 'हम हिंद- प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूत करेंगे और भारत के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौते को अंजाम देंगे।'

    ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन को चीन के प्रति अपने दृष्टिकोण विकसित करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन अपने सभी सरकारी ताकत का इस्‍तेमाल दुनिया में प्रभाव बढ़ाने के लिए कर रहा है। सुनक ने कहा कि उनकी सरकार हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के साथ अपने व्‍यापार और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर प्राथमिकता देगी।

    चीन के साथ स्वर्ण युग खत्म 

    करीब 7 साल पहले डेविड कैमरुन नीत कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान कही गई बात- व्यापार से सामाजिक और राजनीतिक सुधार होंगे का जिक्र करते हुए सुनक ने कहा, 'कथित स्वर्ण काल खत्म हो गया।' उन्होंने कहा, 'हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के साथ अपने व्‍यापार और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने को प्राथमिकता दी जाएगी।'