अवैध अफगानों के लिए निर्वासन सेंटर बना रहा पाकिस्तान, अनरजिस्टर्ड विदेशियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पाकिस्तान अपने यहां अवैध रूप से रह रहे 17 लाख अफगान समेत अन्य प्रवासियों के लिए निर्वासन सेंटर बनाने में जुटा है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बिना पंजीकरण दस्तावेज के रह रहे विदेशियों के विरुद्ध सरकार कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार अगले बुधवार से देश में अवैध रूप से रहते पाए गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर निर्वासन केंद्र में भेज दिया जाएगा।

एपी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान अपने यहां अवैध रूप से रह रहे 17 लाख अफगान समेत अन्य प्रवासियों के लिए निर्वासन सेंटर बनाने में जुटा है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बिना पंजीकरण दस्तावेज के रह रहे विदेशियों के विरुद्ध सरकार कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है।
गिरफ्तारी के बाद भेजा जाएगा निर्वासन सेंटर
जानकारी के अनुसार, अगले बुधवार से देश में अवैध रूप से रहते पाए गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर निर्वासन केंद्र में भेज दिया जाएगा। पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि निर्धारित समय सीमा का विस्तार नहीं होगा।
60 हजार से अधिक अफगानी लौटे स्वदेश
बलूचिस्तान राज्य सरकार के प्रवक्ता जान अचाकजाई ने कहा कि तीन निर्वासन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। एक प्रांतीय राजधानी क्वेटा में होगा। खैबर पख्तूनख्वा राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने कहा कि कार्रवाई की घोषणा होने के बाद 60,000 से ज्यादा अफगान अपने देश लौट चुके हैं।
बड़ी संख्या में पाकिस्तान आए थे अफगानी
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद बड़ी संख्या में अफगान पाकिस्तान चले आए। इससे पहले 1979-1989 के दौरान सोवियत कब्जे के दौरान लाखों की संख्या में अफगान अपने देश से भाग कर पाकिस्तान चले आए थे। पाकिस्तान ने कहा है कि शरणार्थी के रूप में पंजीकृत 14 लाख अफगानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।