Pakistan: पाकिस्तान ने एक दिन में 3000 अफगान शरणार्थियों को निकाला, अमेरिका ने की ये अपील
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चाहने वाले अफगानों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए यह अपील की है। कहा है कि हम पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान के पड़ोसियों को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चाहने वाले अफगानों को प्रवेश की अनुमति देने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठनों के साथ समन्वय करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

एएनआई, काबुल। पाकिस्तान ने एक ही दिन में 3,248 अफगान शरणार्थियों को देश से निकाल दिया है। वे अफगानिस्तान लौट गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के निष्कासन की समय सीमा घोषित होने के बाद से अबतक 51,000 से अधिक अफगान नागरिकों को निर्वासित किया जा चुका है।
बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जन अचकजई ने अवैध अप्रवासन से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि ये कार्रवाई अफगान शरणार्थियों से आगे तक जाएगी। एक नवंबर की निष्कासन समय सीमा सभी गैर-दस्तावेज अप्रवासियों पर लागू होती है।
एक विशेष शाखा को पूरे बलूचिस्तान में अवैध अप्रवासियों की उपस्थिति की पहचान करने और उससे निपटने का काम सौंपा गया है।
अमेरिका की अपील
इस बीच अमेरिका ने पाकिस्तान से शरण चाहने वाले अफगानों को देश में प्रवेश की अनुमति देने की अपील की है।अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चाहने वाले अफगानों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए यह अपील की है।
यह भी पढ़ेंः इजरायली बमबारी की अरब जगत ने की निंदा, फलस्तीन के राष्ट्रपति बोले- अब हम नहीं छोड़ेंगे अपनी जमीन
प्रवक्ता ने कहा है कि हम पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान के पड़ोसियों को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा चाहने वाले अफगानों को प्रवेश की अनुमति देने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठनों के साथ समन्वय करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।