PAK vs AFG: 'लुंगी डांस' गाने पर Afghanistan टीम का डांस नहीं देखा तो क्या ही देखा! Rashid Khan के ठुमके जीत लेंगे दिल- VIDEO
सोमवार की रात अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जश्न की रात रही। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नसीब हुई है। चेन्नई में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न भी अफगानियों ने जमकर मनाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Afghanistan Team Dance: सोमवार की रात अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जश्न की रात रही। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नसीब हुई है। चेन्नई में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न भी अफगानियों ने जमकर मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राशिद खान समेत पूरी अफगान टीम 'लुंगी डांस' गाने पर ठुमके लगाती हुई दिख रही है।
'लुंगी डांस' पर थिरके अफगानिस्तान के खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ मिली यादगार जीत के बाद अफगानिस्तान टीम का जश्न मैदान से ही शुरू हो गया था। कुछ खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर ही डांस किया, तो कुछ प्लेयर्स भगवान का शुक्रिया करते हुए नजर आए। ड्रेसिंग रूम में भी अफगानी खिलाड़ियों ने इस जीत को जमकर सेलिब्रेट किया। जीत का जश्न टीम बस में भी चला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Afghanistan players dancing in the team bus with "Lungi dance song". 🇦🇫
- Amazing moments in World Cup.pic.twitter.com/JiNKUCJG1W
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 24, 2023
वीडियो में अफगानिस्तान के खिलाड़ी बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'लुंगी डांस' पर थिकरते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में सबसे ज्यादा महफिल राशिद खान लूटते हुए दिख रहे हैं। राशिद के शानदार डांस मूव्स फैन्स को भी काफी पसंद आ रहे हैं।
इरफान के साथ भी जमकर नाचे राशिद
पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान टीम ने चेपॉक मैदान का चक्कर लगाया। इस दौरान राशिद खान इरफान पठान के साथ नाचते हुए भी दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी खूब वायरल है। राशिद के साथ-साथ पूरी अफगानिस्तान टीम इस जीत के बेहद खुश नजर आई।
यह भी पढ़ें- PAK vs AFG: यह हार नहीं पाकिस्तान क्रिकेट के मुंह पर तमाचा है! ऐसे World Cup नहीं जीता जाता है कप्तान Babar Azam
वर्ल्ड कप में किया दूसरा बड़ा उलटफेर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने यह दूसरा बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान को मात देने से पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराते हुए वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया था। हालांकि, बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ मिली जीत एकतरफा रही। पाकिस्तान से मिले 283 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर 49 ओवर में हासिल कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।