न AC, न VVIP ट्रीटमेंट; 804 कैदियों वाले जेल में रह रहे इमरान खान, ब्रिटिश शासकों के समय की है Attock jail
तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में बंद कर दिया गया हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान के लिए जेल में एक वीवीआईपी सेल तैयार किया गया है। हालांकि इस सेल में कोई एयर कंडीशनिंग सुविधा नहीं है लेकिन एक पंखा बिस्तर और एक टॉयलेट है।बता दें कि इमरान खान पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में बंद किया गया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Imran Khan In Attock Jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में बंद कर दिया गया हैं। पंजाब प्रांत में बॉर्डर इलाके में स्थित अटक जेल एक ऐतिहासिक जेल है, जहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई नेताओं को रखा गया था।
तोशाखाना केस में हुई तीन साल की कैद
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल की कैद और 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा वह 5 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। 70 वर्षीय खान को 5 अगस्त को लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित घर से गिरफ्तार कर पंजाब प्रांत के सीमाई जिले अटक की जेल भेजा गया है।
अटक जेल में कैसी है सुरक्षा?
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई प्रमुख को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से जेल ले जाया गया। इस दौरान सभी सड़कों को कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के भारी सुरक्षा कर्मियों द्वारा घेरा गया। अटक जेल के चारों ओर पुलिस और एलीट फोर्स की भारी तैनाती की गई है।
कैसी हालत में रहेंगे इमरान खान?
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के लिए जेल में एक वीवीआईपी सेल तैयार किया गया है। हालांकि, इस सेल में कोई एयर कंडीशनिंग सुविधा नहीं है लेकिन एक पंखा, बिस्तर और एक टॉयलेट है। बता दें कि इमरान खान पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में बंद किया गया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल के निर्वासन पर जेद्दा भेजे जाने से पहले 1999 में अटक किले में कैद किया गया था।
कितना पुराना है अटक जेल?
अटक जेल और किला एक दूसरे से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग जगह पर स्थित हैं। अटक जेल का निर्माण ब्रिटिश शासकों ने 1905-06 में 67 एकड़ में करवाया था। ब्रिटिश शासकों के समय इस जेल में ज्यादातर विद्रोह में शामिल लोगों को हिरासत में रखा जाता था।
अब यह जेल पाकिस्तान की उच्च सुरक्षा वाली जेलों में से एक माना जाता है। यहां आमतौर पर अंडरट्रायल कैदियों को रखा जाता है। यह जेल 118 साल पुराना है। पंजाब जेल विभाग की वेबसाइट के अनुसार, इस जेल की इमारत का क्षेत्रफल 17 एकड़ है, जबकि जेल की कॉलोनी 26 एकड़, दो कनाल और 12 मरला में फैली हुई है।
अटक जेल में कितने कैदी?
पंजाब जेल विभाग की वेबसाइट के अनुसार, अटक जेल में 539 कैदियों को रखने की जगह है, जबकि इस समय वहां 804 कैदी बंद है। अटक जेल पंजाब में वर्तमान में कार्यरत 40 जेलों में से एक है। आजादी के समय, पंजाब को 19 जेलें विरासत में मिली थीं, जबकि 1947 के बाद 21 और जेलें चालू की गई।
कौन-कौन से नेता इस जेल में हुए कैद?
डॉन के अनुसार, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज, पूर्व मुख्यमंत्री केपी सरदार महताब अहमद खान, पूर्व संचार मंत्री आजम खान और एमक्यूएम नेता डॉ फारूक सत्तार भी अस जेल में कैद रहे। बता दें, इस साल की शुरुआत में पीटीआई नेता शाह महमूद क़ुरैशी को भी इसी जेल में रखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।