Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक आर्मी को नहीं मिलेगा इमरान खान से वफादार पीएम, सरकार को नहीं कोई खतरा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Nov 2019 08:52 AM (IST)

    पाकिस्‍तान में हो रहे विपक्ष के आजादी मार्च से इमरान खान की सरकार को कोई खतरा नहीं है। ये कहना है पाकिस्‍तान के मानवाधिकार कार्यकता का।

    पाक आर्मी को नहीं मिलेगा इमरान खान से वफादार पीएम, सरकार को नहीं कोई खतरा

    नई दिल्‍ली जागरण स्‍पेशल। पाकिस्‍तान में बीते एक सप्‍ताह से जारी राजनीतिक घमासान सेना की दखल के बाद ठंडा पड़ना तय है। इस घमासान के पीछे पाकिस्‍तान में विपक्षी नेता फजलुर रहमान हैं जिन्‍होंने इमरान खान को सत्‍ता से हटने और इस्‍तीफा देने के लिए आज रात तक का समय दिया है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि फजलुर रहमान पाकिस्‍तान की सियासत में बड़ा कद रखने वाले नेता हैं। उनकी सबसे बड़ी मजबूती की वजह है पाकिस्‍तान में मौजूद मदरसे। दरअसल, पाकिस्‍तान में चलने वाले मदरसे फजलुर रहमान के दिशा-निर्देश पर ही काम करते हैं। यही वजह है कि फजलुर रहमान अपनी रैली में भीड़ एकत्रित कर लेते हैं। नवाज शरीफ के कार्यकाल में भी उन्‍होंने इसी तरह का प्रदर्शन किया था जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने सड़कों पर उतरकर नवाज के खिलाफ नारेबाजी की थी। लेकिन, तब और अब में वक्‍त काफी बदल चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े कद के नेता हैं फजलुर रहमान

    फजलुर रहमान के बढ़ते कद और इमरान को इससे हो रही परेशानी को कम करने के मकसद से ही पाकिस्‍तान की सेना ने इसमें दखल दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान की सियासत में वहां की आर्मी सबसे बड़ी भूमिका अदा करती है। पाकिस्‍तान की स्‍थापना के बाद से ही वहां पर आर्मी ने अपने कद को बढ़ाना शुरू कर दिया था। पाकिस्‍तान में पीएम की कुर्सी तक भी वही पहुंचता है जो वहां की आर्मी के दिशा-निर्देशों पर काम करता है। यह बात पूरी दुनिया बखूबी जानती है। पाकिस्‍तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता से लेकर अन्‍य समाजसेवी और विशेषज्ञ इस बात को मानते हैं। 

    फजलुर रहमान खड़ी कर रहे परेशानी

    सेना और इमरान के लिए फजलुर रहमान कई दिनों से परेशानी खड़ी करते आए हैं। दरअसल, फजलुर रहमान बार-बार इन दोनों को ही कश्‍मीर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्‍तान की मीडिया में बीते दिनों जो डिबेट हुई हैं उनमें भी यही बड़ा मुद्दा रहा है। इमरान की पीएम की कुर्सी बचे रहने और  जाने पर भी कई बार मीडिया में बहस हो चुकी है। लेकिन वहां के मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया मानते हैं कि इमरान खान की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। इनका कहना है कि इमरान की कुर्सी नहीं जाने वाली है। उनकी निगाह में इसकी सबसे बड़ी वजह इमरान का सेना के प्रति वफादार होना ही है। 

    सेना के लिए इमरान से बेहतर कोई नहीं

    उनका कहना है कि सेना को पाकिस्‍तान में ऐसा बड़ा चेहरा नहीं मिल सकता है जो उसकी हर बात मानें और उसके इशारों पर ही चले। इतना ही नहीं इमरान को पीएम की कुर्सी पर बिठाने में सबसे बड़ा योगदान पाकिस्‍तान आर्मी का ही है। उनके मुताबिक जनरल फैज हामिद ने इसके लिए सबसे ज्‍यादा काम किया। इसके इनाम के तौर पर उन्‍हें बाद में पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का चीफ बना दिया गया। आरिफ के मुताबिक इमरान पूरी तरह से सेना का मुखौटा बनकर काम कर रहे हैं। ऐसे में सेना के लिए उन्‍हें पद से हटाने का कोई अर्थ नहीं है। वहां की आर्मी के लिए सबसे अच्‍छा मौहरा इमरान ही हैं, जो बिना उसके सामने आए वो सब काम कर रहे हैं जो वहां की आर्मी चाहती है। इमरान से पाकिस्‍तान की आर्मी को कोई खतरा नहीं है। लिहाजा वो उनकी सरकार को भी नहीं हटाने वाली है। 

    यह भी पढ़ें:-

    गणित की दुनिया में जगमगाते नए सितारे का नाम है प्रांजल, आखिर क्‍यों न हो इन पर फख्र

    जानें- क्‍या होती है Health Emergency, बचाव के लिए क्‍या करने होंगे आपको उपाय 

    चीन पर हावी हो रही भारत की आक्रामकता, क्‍या सता रहा अक्‍साई चिन के छिन जाने का डर!