Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागी मिसाइलें, पोलैंड में भी गिरी; दो लोगों की मौत
Russia Ukraine War यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमलों के बीच कुछ मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी गिरी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
कीव, एजेंसी। खेरसान से रूसी सेना की अपमानजनक वापसी और जी-20 सम्मेलन में बने चौतरफा दबाव के बीच रूस और हमलावर हो गया है। रूस ने मंगलवार को कहर बरपाते हुए राजधानी कीव, लीव, खार्कीव, पोल्टावा, ओडेसा समेत यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें दागी है। समाचार एजेंसी ने अमेरिकी खुफिया अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि कुछ रूसी मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में गिरी हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
रूस के मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत
पोलिश मीडिया के अनुसार, यूक्रेन की सीमा के पास एक पोलिश गांव प्रेजेवोडो के एक क्षेत्र में मिसाइल गिरी है, जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एपी ने इस बात की जानकारी दी है।
12 से अधिक शहरों में लगभग 100 मिसाइल दागीं
जानकारी के अनुसार, रूसी मिसाइल आसमान से आग के गोले बरसाते नजर आए। आवासीय भवनों को भी निशाना बनाया गया। कीव में घरों से भी आग की लपटें निकलती दिखीं। इसके अलावा बिजली संयंत्रों को भारी नुकसान होने की खबर है। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि देश के 12 से अधिक शहरों में लगभग 100 मिसाइल दागे गए। यूक्रेन की राजधानी के आधे हिस्से में बिजली की आपूर्ति बंद होने से अंधेरा पसर गया है। एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश के लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि रूस और अधिक मिसाइल हमले कर सकता है। उन्होंने कहा कि रूस के मंसूबे कभी पूरे नहीं होगे। जेलेंस्की ने कहा कि हमले का मुख्य लक्ष्य देश में बिजली उत्पादन से जुड़े स्थानों को निशाना बनाना था। 10 अक्टूबर के बाद यह रूस का सबसे घातक मिसाइल हमला है। अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमलों की निंदा की है।
खेरसान से हो रही रूसी सेना की वापसी
मंगलवार को एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें दक्षिणी यूक्रेन के खेरसान प्रांत की डेनिप्रो नदी के किनारे पर रूसी सैनिक शांत दिखाई दे रहे हैं। रूस ने डेनिप्रो नदी के विस्तृत क्षेत्र से अपने बलों की वापसी की घोषणा की है। ओलेस्की शहर के एक वीडियो में कहीं भी रूसी सैनिक नहीं दिखाई देते। रूसी सैन्य बलों की वापसी के बाद यूक्रेनी गांवों में परिवारों की वापसी होने लगी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका व चीन द्वारा रूस को युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल न करने की चेतावनी दिए जाने का स्वागत किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।