Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cruise Missiles Fire: चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया नहीं छोड़ रहा हठ, पूर्वी तट से दागीं कई क्रूज मिसाइलें

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:04 PM (IST)

    उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने पूर्वी तट से कई क्रूज मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि ये मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास को देखते हुए किया गया। Photo- AP

    Hero Image
    पूर्वी तट से दागीं कई क्रूज मिसाइलें।

    सियोल, रायटर्स। उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने पूर्वी तट से कई क्रूज मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण करना जारी रखा है। माना जा रहा है कि ये मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास को देखते हुए किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह करीब 10.15 बजे मिसाइलें दागीं

    दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने दक्षिण हामग्योंग प्रांत से स्थानीय समानुसार, सुबह करीब 10.15 बजे मिसाइलें दागीं। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने मिसाइलों का परीक्षण किया गया है और वह किस प्रकार के मिसाइल थे।

    मिसाइल प्रक्षेपण पर लेकर दक्षिण कोरिया हुआ सतर्क

    जेसीएस ने कहा कि सेना हाई अलर्ट पर थी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी मिसाइलों के विवरण का विश्लेषण कर रहे हैं। सेना ने एक बयान में कहा, 'हम अपने फ्रीडम शील्ड अभ्यास को सफलतापूर्वक संयुक्त रक्षा मुद्रा के तहत योजना के अनुसार पूरा करेंगे।'

    दक्षिण कोरिया ने कहा कि मित्र राष्ट्र अमेरिका गुरुवार को 'फ्रीडम शील्ड 23' नामक सैन्य अभ्यास के तैयार हैं। अमेरिकी सेना ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना के साथ विभिन्न प्रकार अभ्यास को साझा कर रहे हैं।

    साइबर हमलों से निपटने का आह्वान

    इस बीच, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने सैन्य साइबर कमान का दौरा किया और साइबर खतरों से बचाव के लिए सक्रिय अभियान चलाने का आह्वान किया। बता दें कि इससे तीन दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागीं थी और तीन दिन बाद फिर से उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रक्षेपण किया।

    सैन्य अभ्यास से भड़का है उत्तर कोरिया

    बता दें कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना द्वारा किए गए अभ्यासों पर उत्तर कोरिया लंबे समय से भड़का हुआ है। इस सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया का कहना है कि वे दोनों देश मिलकर उत्तर कोरिया पर आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने इस बात से इनकार किया है।

    मालूम हो कि उत्तर कोरिया हाल के सप्ताहों में अपने सैन्य परीक्षणों में तेजी ला रहा है, पिछले सप्ताह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था।