North Korea: बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए उत्तर कोरिया ने बनाया अलग सैन्य दल! परेड के दौरान दिखी नए झंडे की झलक
उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया पर जारी वीडियो के आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों के संचालन के लिए एक अलग सैन्य टुकड़ी बनाई है। इसके लिए नया झंडा भी बनाया गया है।
प्योंगयांग, एजेंसी। उत्तर कोरिया ने सेना के हालिया पूनर्गठन के तहत इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) संचालन के लिए नए सैन्य दल की शुरुआत की है। उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया द्वारा जारी एक वीडियो के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है।
पिछले हफ्ते किया था मिसाइलों का प्रदर्शन
पिछले हफ्ते हुई परेड के दौरान उत्तर कोरिया ने कई आईसीबीएमएस का प्रदर्शन किया, जो दुनिया में लगभग किसी भी जगह स्ट्राइक करने में सक्षम हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है इन मिसाइलों में एक नए ठोस-ईंधन आईसीबीएम का प्रोटोटाइप या मॉकअप भी शामिल है। 9 फरवरी को उत्तर कोरिया के आधिकारिक बॉडकास्टर द्वारा प्रसारित किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नए आईसीबीएम लॉन्चर्स में एक नया झंडा लगा था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने इन हथियारों को संचालित करने के लिए अलग दल का गठन किया है।
विशेषज्ञ भी कर रहे हैं पुष्टि
सियोल स्थित कोरिया इंस्टिट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के वरिष्ठ शोधकर्ता चाओ हान-बम कहते हैं कि नया झंडा आईसीबीएम के नए दल की पुष्टि करता है और यह आने वाले सॉलिड-फ्यूल हथियार के परीक्षण की ओर इशारा करता है। उत्तर कोरिया के बहुत से विशेष दलों के पास अपने अलग झंडे हैं। पिछली सैन्य परेड्स में दिखाई गई आईसीबीएम में या तो राष्ट्रीय झंडा लगा था या कोई भी झंडा इस्तेमाल नहीं किया गया था।
अमेरिका तक मार कर सकती है हॉसान्ग-17
परेड के दौरान एक अन्य झंडा भी नजर आया जो हॉसान्ग-17 आईसीबीएम मिसाइल से संबंधित था। ये मिसाइल अमेरिका तक वार कर सकती है। बता दें कि इस पर 2022.11 लिखा हुआ था। जो उस तारीख की ओर इशारा करता है। जिस दिन उत्तर कोरिया ने हॉसान्ग-17 का सफल परीक्षण किया था। आईसीबीएम के लिए नए दल के गठन की आशंका को इसलिए बल मिल रहा है, क्योंकि किम ने अमेरिका और उसके साथियों से बढ़ते खतरे से निपटने के लिए इसी साल और अधिक आईसीबीएम और एक बड़ी परमाण्विक शस्त्रशाला विकसित करने की बात कही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।