Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आयरलैंड अब सुरक्षित नहीं...', डबलिन में युवक पर हुए हमले के बाद छलका भारतीय का दर्द; लोगों को दी खास सलाह

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:46 AM (IST)

    आयरलैंड में भारतीयों पर हमले की घटनाओं के बाद दक्ष नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भारतीयों से आयरलैंड न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहले वो आयरलैंड को बेहतरीन मानते थे लेकिन हालिया घटनाओं ने उनका नजरिया बदल दिया है। अब उन्हें यह जगह असुरक्षित लगती है और जर्मनी यूके और यूएस जैसे देशों को बेहतर विकल्प मानते हैं।

    Hero Image
    आयरलैंड की राजधानी डबलिन। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड की राजधानी डबलिन में भारतीय नागरिक पर हमले के बाद एक अन्य शख्स ने भारतीयों से आयरलैंड न जाने की अपील की है। दक्ष नामक एक यूजर का कहना है कि आयरलैंड भारतीयों के लिए सुरक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं यह कहूंगा, लेकिन आयरलैंड सुरक्षित नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- 'अमेरिका के फैसले से हमें कोई एतराज नहीं, लेकिन...', TRF पर बदले पाकिस्तान के सुर; क्या बोले विदेश मंत्री इशाक डार?

    हादसे ने बदला नजरिया

    दक्ष का कहना है कि कुछ समय पहले वो आयरलैंड को रहने के लिए सबसे बेहतरीन जगह मानते थे। मगर, हाल ही में हुए हादसे ने उनके नजरिए को बदलकर रख दिया है।

    दक्ष के अनुसार,

    मैं घर वापस जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। 3 साल पहले जब मैं यहां आया तो मुझे लगा यह कमाल का देश है। मैंने यहां कई अच्छे दोस्त बनाएं, जो यहां के मूल निवासी हैं। मगर यह जगह अब दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

    जर्मनी, यूके और यूएस बेहतर

    दक्ष का कहना है, "पहले मैं लोगों से यहां आकर रहने के लिए कहता था। यहां के ज्यादातर लोग बहुत दयालु स्वाभाव के हैं। मगर, अब यहां से बेहतर जर्मनी और युनाइटेड किंगडम हैं। अमेरिका भी इससे अच्छा है। हो सकता है आयरलैंड में समप्रदायिक लोगों की संख्या है, लेकिन अब वो खतरनाक हो गए हैं।"

    लोगों ने दिए रिएक्शन

    दक्ष की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स क रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। एक शख्स ने दक्ष को सलाह दी है कि जब तक आप आयरलैंड में हैं इसपर खुलकर बात न करें वरना उनपर भी हमला हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं 6 साल से जर्मनी में हूं। वो भी रहने लायक नहीं है। यूके और यूएस अच्छा विकल्प हो सकते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यूके और यूएस भी सुरक्षित नहीं हैं। पता नहीं लोगों को विदेश से इतना लगाव क्यों है?"

    भारतीयों पर हो रहे हमले

    बता दें कि आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले डबलिन में कई लोगों ने एक भारतीय युवक को बुरी तरह से पीटा और उसके कपड़े उतारकर सड़क पर फेंक दिया था। इससे पहले भी कई भारतीयों पर इस तरह के हमले हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वो मरना चाहते हैं...', हमास पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति? इजरायल को एक्शन लेने की दी खुली छूट