Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमेरिका के फैसले से हमें कोई एतराज नहीं, लेकिन...', TRF पर बदले पाकिस्तान के सुर; क्या बोले विदेश मंत्री इशाक डार?

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया जिससे पाकिस्तान परेशान है। पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका के फैसले का स्वागत किया है। डार ने TRF को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ने को गलत बताया और कहा कि पाकिस्तान ने लश्कर को कई सालों पहले ही खत्म कर दिया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को अमेरिका ने जब से विदेशी आतंकी संगठन (FTO) की लिस्ट में डाला है, पाकिस्तान तभी से तिलमिलाया हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में TRF का समर्थन करने के बाद अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका के फैसले का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में विदेश सचिव मार्को रुबियो से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने TRF पर भी बात की।

    यह भी पढ़ें- FTA पर अमल होने में लग सकता है एक साल, कई कड़ी प्रक्रियाओं का करना पड़ेगा सामना

    पाक विदेश मंत्री ने क्या कहा?

    इशाक डार के अनुसार, TRF को आतंकी संगठन घोषित करना अमेरिका का अपना फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं। अगर अमेरिका के पास सबूत हैं कि TRF आतंकी गतिविधियों में शामिल है, तो बिल्कुल वो ऐसा कर सकते हैं।

    इशाक डार ने कहा-

    TRF को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ना गलत है। लश्कर को पाकिस्तान ने कई सालों पहले ही खत्म कर दिया था। लश्कर से जुड़े आतंकियों के खिलाफ मुकदमे चलाए गए, गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेजा गया। लश्कर का अब पाकिस्तान में नामोनिशान तक नहीं है।

    संसद में दिया था बयान

    बता दें कि इससे पहले इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद में कहा था कि संयुक्त राष्ट्र में पहलगाम हमले की निंदा के दौरान TRF का नाम लेने पर हमने आपत्ति जताई थी। मुझे दुनिया भर से फोन आए, लेकिन हम इसपर राजी नहीं हुए।

    कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है TRF

    भारत ने जनवरी 2023 में ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत TRF को आतंकी संगठन घोषित किया था। TRF 2019 से अस्तित्व में आया है। तब से TRF जम्मू कश्मीर में कई बड़े हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।

    यह भी पढ़ें- 'आग से मत खेलो', बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर भड़के सीएम स्टालिन