Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'वो मरना चाहते हैं...', हमास पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति? इजरायल को एक्शन लेने की दी खुली छूट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:54 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास पर सख्त रुख अपनाते हुए इजरायल को गाजा में सैन्य कार्रवाई जारी रखने की छूट दी है। उन्होंने हमास को युद्धविराम ...और पढ़ें

    ट्रंप का हमास पर अपनाया कड़ा रुख। (फोटो- रॉयटर्स)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी संगठन हमास पर एक बार फिर से कड़ा रूख अपनाया है। इस बीच ट्रंप ने इजरायल को खुली छूट देते हुए साफ किया कि वह गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई को जारी रख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शुक्रवार को गाजा युद्ध विराम वार्ता के टूटने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहरा दिया। इस युद्ध विराम के टूटने के बाद माना जा रहा कि इजरायल गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज कर सकता है।

    'ये बहुत बुरा हो रहा है'

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास पर ने केवल कड़ा रुख अपनाया, बल्कि उन्होंने साफ और कड़े शब्दों में कहा कि मुझे लगता है कि वे मरना चाहते हैं, और यह बहुत, बहुत बुरा है। बात उस हद तक पहुंच गई है जहां आपको काम पूरा करना ही होगा।

    जानकारी दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने स्कॉटलैंड की यात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से हमास और इजरायल के हुए संघर्ष विराम पर भी बात की।

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएनएन के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये टिप्पणी कुछ सप्ताह पहले की स्थिति से स्पष्ट बदलाव दर्शाती है। जब ट्रंप आश्वस्त दिखे थे कि समझौता निकट है, जिससे संघर्ष समाप्त हो जाएगा, शेष बंधकों को रिहा किया जा सकेगा, तथा गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा सकेगी।

    इजरायली पीएम के साथ क्या हुई ट्रंप की बात?

    इसके अलावा इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपनी हाल के दिनों में हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने आगे कहा, "उन्हें लड़ना होगा और उन्हें सफाई करनी होगी। आपको उनसे (हमास) छुटकारा पाना होगा।

    ट्रंप ने हमास को ठहराया दोषी

    इस बीच ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर हमास को दोषी ठहराया। इसके अलावा मिस्र और कतर के अधिकारियों ने बातचीत में मौजूदा रुकावट को इन कठिन बातचीत के संदर्भ में सामान्य बताया।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा करते हुए बताया कि हमास के पास बातचीत करने का कोई खास प्रोत्साहन नहीं है। उन्होंने कहा कि बंधकों की संख्या लगातार कम होते जा रही है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब केवल आखिरी बंधक बचे हैं और वे जानते हैं कि आखिरी बंधकों को पकड़ने के बाद क्या होता है। इसी कारण से वह वास्तव में कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: घातक हमलों के बाद कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ युद्धविराम का किया आह्वान, भारत ने जारी की एडवाइजरी