Brazil Riots: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति के करीबी एंडरसन टोरेस गिरफ्तार, जानबूझकर दंगा भड़काने का लगा आरोप
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में बीते दिनों दंगे हुए थे जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने देश की संसद में घुसकर उपद्रव मचाया था। अब उस मामले की जांच में ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति को भी शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

ब्रासीलिया, एएनआई। ब्राजील में दंगा भड़काने के आरोप में पूर्व न्याय मंत्री एंडरसन टोरेस को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एंडरसन की गिरफ्तारी अमेरिका से लौटने के बाद हुई। टोरेस पर जानबूझकर दंगा भड़काने का आरोप लग रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दंगे भड़कने से पहले उन्होंने देश छोड़ दिया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के करीबी टोरेस को पिछले साल अक्टूबर में वर्तमान राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने हराया था। वह ब्रासीलिया की सार्वजनिक सुरक्षा के प्रभारी थे जब आठ जनवरी के दंगों के दौरान कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर हमला किया गया था।
बोल्सोनारो के समर्थकों ने संसद में घुसकर मचाया था उपद्रव
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में बीते दिनों दंगे हुए थे, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने देश की संसद में घुसकर उपद्रव मचाया था। अब उस मामले की जांच में ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति को भी शामिल करने की मंजूरी दे दी है। दरअसल, इस मामले में अभियोजक ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि जेयर बोल्सोनारो को भी जांच के घेरे में लिया जाए, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
अभियोजक पक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति ने 10 जनवरी को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मतदान में धांधली के आरोप लगाए गए थे। हालांकि कुछ घंटे बाद ही जेयर बोल्सनारो ने यह वीडियो हटा लिया।
अलबामा-जॉर्जिया में भयंकर तूफान के दौरान लोगों ने बाथटब और शिपिंग कंटेनर में छिपकर बचाई जान
बोल्सोनारो की संपत्ति जब्त करने की उठी थी मांग
गौरतलब है कि सरकारी वकीलों ने दंगों के चलते संघीय ऑडिट कोर्ट से बोल्सोनारो की संपत्ति को जब्त करने के की मांग की थी। पूर्व राष्ट्रपति ने दंगों की निंदा की थी, लेकिन अक्टूबर 2022 में हुए चुनाव में अपनी हार नहीं मानी है। वो अपने प्रतिद्वंद्वी लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के खिलाफ चुनाव हार गए थे और एक जनवरी को लूला को सत्ता सौंपने से पहले ही फ्लोरिडा के लिए निकल गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।