Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ले ली और अब उनकी बारी: इमरान खान

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 09:45 PM (IST)

    इमरान ने कहा शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ली थी और अब यह साबित करने की बारी उनकी है कि उनके पास नेशनल असेंबली में बहुमत है या नहीं। इसी के साथ इमरान ने सरकार पर मध्यावधि चुनाव के लिए दबाव बनाने का प्रयास तेज कर दिया।

    Hero Image
    इमरान ने सरकार पर मध्यावधि चुनाव के लिए दबाव बनाने का प्रयास तेज कर दिया है।

    लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जल्द ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से विश्वास मत का सामना करने के लिए कहेंगे। इमरान ने सरकार पर मध्यावधि चुनाव के लिए दबाव बनाने का प्रयास तेज कर दिया है। शहबाज सरकार अगस्त में कार्यकाल पूरा होने के बाद ही आम चुनाव कराए जाने पर अड़ी है। इमरान ने शनिवार को 'हम न्यूज टीवी' से कहा, 'शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ली थी और अब यह साबित करने की बारी उनकी है कि उनके पास नेशनल असेंबली में बहुमत है या नहीं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज शरीफ विश्वास मत की परीक्षा दें: इमरान खान

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष ने संघीय गठबंधन में मतभेदों का हवाला देते हुए कहा, 'पहले शहबाज शरीफ विश्वास मत की परीक्षा दें और बाद में हमारी उनके लिए दूसरी योजना है। 'गौरतलब है कि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने कराची और हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दे पर गठबंधन छोड़ने की धमकी दी है। नेशनल असेंबली में एमक्यूएम-पी के सात सदस्य हैं। उसके गठबंधन छोड़ने की स्थिति में शहबाज सरकार नहीं बच पाएगी।

    इस बीच, पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर बालीगुर रहमान द्वारा मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की सलाह पर हस्ताक्षर करने से इन्कार करने के 48 घंटे बाद संवैधानिक प्रविधान के अनुसार पंजाब विधानसभा शनिवार शाम भंग हो गई। इमरान ने कहा कि कुछ दिन में खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा भी भंग की जाएगी। राजनीतिक इंजीनियरिंग में आकंठ डूबी है पाकिस्तानी सेनाइमरान ने दावा किया है कि शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान ने पूर्व की गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा है।

    देश में अभी भी सेना राजनीतिक इंजीनियरिंग में संलिप्त है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष का आम चुनाव पाकिस्तानी सेना की असंवैधानिक संलिप्तता का गवाह बनेगा। पाकिस्तानी सेना को सरकार को सत्ता से बाहर करने और इंजीनियरिंग द्वारा लोकतांत्रिक प्रणाली को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है।

    ये भी पढ़ें- बढ़ती आबादी के लिए खेती में उत्पादकता बढ़ाने पर हो फोकस, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर ईकोसिस्टम भी आवश्यक

    ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या बिजनेस वूमन ने निभाया था '3 इडियट्स' में राजू की मां का किरदार

    comedy show banner
    comedy show banner