Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलबामा-जॉर्जिया में भयंकर तूफान के दौरान लोगों ने बाथटब और शिपिंग कंटेनर में छिपकर बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 10:18 PM (IST)

    अलबामा के ग्रामीण इलाके में तूफान-बवंडर से नौ लोग मारे गए हैं। यहां कई लोग आश्चर्यजनक रूप से बचने में भी कामयाब रहे। स्थानीय निवासी होलॉन और उनके कर्मचारी तूफान आने पर अपने गैरेज में कंक्रीट से बंधे शिपिंग कंटनेर में घुस गए।

    Hero Image
    अलबामा के ग्रामीण इलाके में तूफान-बवंडर से नौ लोग मारे गए हैं।

    मारबरी, एपी। अमेरिका के अलबामा और जॉर्जिया में विनाशकारी तूफान से उठे बवंडर ने भयानक तबाही मचाई है। इस तबाही से बचने के लिए लोगों द्वारा अपनाए गए तरीकों के हृदय विदारक किस्से सामने आ रहे हैं। तूफान से बचने के लिए लोग बाथटब और शेड में छिप गए। एक मामले में खोजी दल को तूफान शेल्टर में घर की दीवार गिरने से फंसे पांच लोग मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफान से चारों तरफ शव ही शव

    अलबामा के ग्रामीण इलाके में तूफान-बवंडर से नौ लोग मारे गए हैं। यहां कई लोग आश्चर्यजनक रूप से बचने में भी कामयाब रहे। स्थानीय निवासी होलॉन और उनके कर्मचारी तूफान आने पर अपने गैरेज में कंक्रीट से बंधे शिपिंग कंटनेर में घुस गए। तूफान गुजरने पर जब वह बाहर निकले तो उनके चारों तरफ पड़ोसियों के शव बिखरे पड़े थे। अपने साक्षात्कार में होलॉन ने बताया कि वह भाग्यशाली रहे।

    तूफान में उन्हें नुकसान हुआ लेकिन उनकी जान बच गई है। इसी तरह अपने घर के मलबे के बीच खड़ी 24 वर्षीय कैफेटेरिया कर्मचारी लेगिया जॉनसन परेशान हैं कि अब नई जिंदगी की शुरूआत कैसे की जाए।

    अभी भी बहाल नहीं हुई बिजली

    अलबामा और जॉर्जिया में तूफान के कारण तेज हवाओं से कई पेड़ उखड़ गए, एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, कई कारें पलट गईं, बिजली के खंभे-तारे टूट गए। तूफान के दौरान लोगों ने 218 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं का सामना किया। इस समय पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अलबामा में आए तुफान को बड़ी आपदा घोषित किया है और प्रभावित क्षेत्रों में पुननिर्माण प्रयासों में सहयोग के लिए संघीय सहायता के आदेश जारी किए हैं।

    ट्रूप काउंटी में सर्वाधिक नुकसान

    जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बताया कि तूफान से पूरे राज्य में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जॉर्जिया-अलबामा मार्ग पर ट्रूप काउंटी में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। यहां 100 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं जॉर्जिया की बट्स काउंटी में वाहन पर सवार पांच वर्ष के बच्चे की पेड़ गिरने से मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- बढ़ती आबादी के लिए खेती में उत्पादकता बढ़ाने पर हो फोकस, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर ईकोसिस्टम भी आवश्यक

    ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या बिजनेस वूमन ने निभाया था '3 इडियट्स' में राजू की मां का किरदार

    comedy show banner
    comedy show banner